आरटीओ के सामने ट्रैफिक जाम, पुलिया निर्माण के लिए बंद किया मार्ग

Traffic jam in front of RTO, road closed for culvert construction
आरटीओ के सामने ट्रैफिक जाम, पुलिया निर्माण के लिए बंद किया मार्ग
318 करोड़ की लागत से 2 पुलिया का निर्माण आरटीओ के सामने ट्रैफिक जाम, पुलिया निर्माण के लिए बंद किया मार्ग

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  अमरावती रोड पर 318 करोड़ की लागत से 2 पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। एक पुलिया आरटीओ के सामने से विद्यापीठ परिसर तक बनाई जा रही है। पुलिया निर्माण कार्य के लिए आरटीओ चौक को बंद कर दिया गया है जिसके कारण ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है। आरटीओ के ठीक सामने मार्ग बंद करने से आरटीओ में आने-जानेवालों काे भारी परेशानी हो रही है। दुर्घटना की संभावना है। एकतरफा मार्ग शुरू है। सड़क के बीच डिवाइडर रखे हुए हैं जिससे टकराने व दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बनी रहती है। यहां सूचना फलक, डायवर्शन फलक, सिग्नल ट्रफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं है। यातायात अनियंत्रित रहता है।

मई 2022 में होना था निर्माण
दोनों पुलिया निर्माण का ठेका टी. एंड टी. इन्फ्रास्ट्रक्चर को दिया गया था। ठेके के अनुसार 18 मई 2022 तक यह पुलिया बनकर तैयार होनी थी। निर्माण कार्य की गति धीमी है। आरटीओ के सामने से विद्यापीठ कैम्पस तक निर्माणाधीन पुलिया का काम हाल ही में शुरू किया गया है। यहां पीलर तैयार किए जा रहे हैं। दूसरी पुलिया वाड़ी कंट्रोल से अशाेक मोटर्स चौक तक बनाई जा रही है। इस रुट पर भारी ट्रैफिक के कारण आवागमन में परेशानी हो रही है। पहली पुलिया आरटीओ चौक से विद्यापीठ परिसर चौक तक करीब 2.8 किलोमीटर लंबी है। दूसरी पुलिया वाड़ी कंट्रोल से अशाेक मोटर्स चौक तक करीब 1.94 किमी लंबी है। 

Created On :   23 March 2023 7:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story