Seoni News: धूमा थाना के झपनी गांव में करंट से खेत में तीन मवेशियों की मौत

धूमा थाना के झपनी गांव में करंट से खेत में तीन मवेशियों की मौत
  • मूंग और उड़द की फसल को जानवरों से सुरक्षित रखने के लिए खेत के चारों ओर करंट फैलाया था।
  • मौके पर की गई जांच में पता लगा कि करंट से मवेशियों की मौत हुई है।

Seoni News: धूमा थाना के झपनी गांव में करंट लगने से तीन मवेशियों की मौत हो गई। पुलिस ने बतााया कि झपनी निवासी किशोर कुमार के खेत में तीन मवेशी मृत पड़े थे। मौके पर की गई जांच में पता लगा कि करंट से मवेशियों की मौत हुई है।

बताया गया कि किशोर ने मूंग और उड़द की फसल को जानवरों से सुरक्षित रखने के लिए खेत के चारों ओर करंट फैलाया था।

हालांंकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि किशोर द्वारा फैला गए करंट से मवेशी मृत हुए हैं। पुलिस जांच कर रही है।

Created On :   12 May 2025 5:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story