- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- जिस बस में आया उसी से चुरा लिया था...
Seoni News: जिस बस में आया उसी से चुरा लिया था ढाई लाख रुपए से भी ज्यादा का कैमरा

- बरामद हुआ माल-आरोपियों से 52 सौ नकदी, सोने चांदी के जेवर और बाइक जब्त की गई।
- पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Seoni News: कोतवाली पुलिस ने चोरी के अलग-अलग प्रकरणों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चुराया गया सामान और नकदी जब्त किया गया। इसमें से एक ऐसे प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार किया है जो जिस बस में सफर कर रहा था उसी से ब्रांंडेड कैमरा चुरा लिया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंडला निवासी अभिनव जैन ने अपनी दुकान के लिए 2.67 लाख रुपए का कैमरा इंदौर से आर्डर किया था।
इंदौर से मंडला जा रही बस क्रमांक एमपी 22पी 2001 में पार्सल में कैमरा जा रहा था। उसी बस में सिवनी के अंबेडकर वार्ड निवासी यश पिता दशरथ जंघेला (21) भी आ रहा था। चूंकि वह फोटोग्राफी का काम भी करता था, इसीलिए उसकी नियत डोल गई और सिवनी पहुंचते ही उसने बस से कैमरा चुरा लिया। कैमरा अभिनव को नहीं मिलने पर उसने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
सूने मकान में चोरी करने वाले दबोचे-छिंदवाड़ा रोड स्थित हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी सुमित विश्वकर्मा और ज्यारत नाका क्षेत्र निवासी मेहरुनिशा के सूने मकान में चोरी की घटना हुई थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे और अन्य माध्यमों से जांच की तो दो आरोपी पकड़ में आए। सूफी नगर निवासी अफरोज उर्फ बिजली पिता सलीम खान (20) ने अपने ही क्षेत्र के रहने वाले शिवम उर्फ सूर्या पिता राजकुमार विश्वकर्मा (24) वर्ष निवासी सुफी नगर गांधी वार्ड के साथ मिलकर दोनों मकानों में रेकी कर चोरी की थी। इसके अलावा इद्रीश खान की बाइक भी आरोपियों ने चुराई थी।
बरामद हुआ माल-आरोपियों से 52 सौ नकदी, सोने चांदी के जेवर और बाइक जब्त की गई। इस कार्रवाई में कोतवाली टीआई सतीश तिवारी, एसआई राहुल काकोडिय़ा, एएसआई संजय यादव, जयदीप सिंह सेंगर, रामअवतार डहेरिया, प्रधान आरक्षक मनोज पाल, मुकेश विश्वकर्मा, आरक्षक नितेश राजपूत, अमित रघुवंशी, सिद्धार्थ दुबे, अभिषेक डहेरिया, अजय मिश्रा, मुकेश चौरिया, विक्रम देशमुख, इरफान खान, सतीश इनवाती, शिशुपाल सोलंकी, प्रतीक बघेल,मंजु नागवंशी और फरहीन खान शामिल रहे।
Created On :   24 April 2025 2:13 PM IST















