Seoni News: पुराने टायर से भरे ट्रक में लगी आग, बना आग का गोला

पुराने टायर से भरे ट्रक में लगी आग, बना आग का गोला
  • काफी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया।
  • सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

Seoni News: सिवनी-बालाघाट मार्ग पर कौडिय़ा गांव के पास गुरुवार की देर रात पुराने टायर से भरे ट्रक में आग लग गई। घटना के बाद दोनों ओर जाम की स्थिति बन गई थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बरघाट और अन्य क्षेत्रों से दमकल वाहन बुलाया गया। काफी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक कमांक एमएच 40 सीएम 0883 में बालाघाट से पुराने टायर भरकर छिंदवाड़ा ले जाया जा रहा था। कौडिय़ा के पास बकरा नाले के पास ट्रक पहुंचा ही था कि उसमें अचानक आग लग गई।

खत्म हो गया था पानी-जानकारी के अनुसार बरघाट से आई दमकल से आग बुझाई जा रही थी, लेकिन उसमें भी पानी खत्म हो गया था। बाद में फिर से दमकल में पानी भरकर लाया गया। टायर के कारण आग और भभकने लगी थी।

इस घटना में ट्रक बुरी तरह जल गया है। ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले ही कौडिय़ा गांव के पास एक ढाबे में पेट्रोल डीजल से भरे टैंकर में आग लग गई थी। इसके कारण एक युवक जिंदा जल गया था।

Created On :   13 Sept 2025 1:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story