- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- किसी को मिली राहत तो किसी को जीवन...
Seoni News: किसी को मिली राहत तो किसी को जीवन भर साथ रहने की खुशी, नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन, १६०२ प्रकरण निराकृत

- किसी को मिली राहत तो किसी को जीवन भर साथ रहने की खुशी
- नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन
- १६०२ प्रकरण निराकृत, 22 खण्डपीठों का किया गया था गठन
Seoni News: सालों से कोई आपराधिक केस तो कोई टैक्स आदि परेशानियों को लेकर परेशान था, लेकिन शनिवार को उनको काफी राहत मिली। मौका था इस साल की तीसरी नेशनल लोक अदालत का। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और उन्हें एक ही छत के नीचे न्याय मिला। कुटुंब न्यायालय में सालों से चल रहे पारिवारिक विवाद में दोनों पक्षों में समझौता हुआ है। पति-पत्नी ने एक साथ रहने का वादा किया। जजों ने उन्हें पौधे सौंपे। सिवनी में 13 ,लखनादौन में 7, घंसौर और केवलारी में १-१ खंडपीठें गठित की गई थीं। इस दौरान १६०२ प्रकरणों का निराकण किया गया। प्रधान जिला न्यायाधीश सतीश चन्द्र राय ने लोक अदालत का शुभारंभ किया।
ये रहे मौजूद-इस दौरान विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटी गालिब रसूल,प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय मनीषा बसेर, प्रथम जिला न्यायाधीश लक्ष्मण कुमार वर्मा, तृतीय जिला न्यायाधीश बलवीर सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कलां भम्मरकर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव रवि नायक, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी विक्रम सिंह डावर, अमरीश भारद्वाज, अर्चना यादव, पायल परमार ताम्रकार, अंशुल ताम्रकार, गीता उइके, केशव कुमार, तनु गुप्ता, गार्गी शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी सिद्धार्थ शुक्ला, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रवि गोल्हानी आदि मौजूद रहे।
कहां कितने प्रकरणों का निपटारा-न्यायालयों में लम्बित 518 में से 498 प्रकरणों का निराकरण किया गया। प्री.लिटिगेशन के 1640 में से 1104, मोटर दुर्घटना दावा के 47, विद्युत अधिनियम के 57, विद्युत के 737 प्री.लिटिगेशन, चेक बाउंस के 103 , 205 आपराधिक राजीनामा ,40 वैवाहिक, 22 सिविल प्रकरण और 20 अन्य प्रकरणों का निराकरण किया गया। बैंक वसूली के 109 प्रीलिटिगेशन तथा नगरीय निकाय के अन्तर्गत जलकर के 28 प्रकरणों का निराकरण हुआ।
बड़े मामलों से मिली राहत-नगर पालिका ने संपत्तिकर के मामले में रूपेंद्र बिसेन को नोटिस दिया था। जब जांच पड़ताल की गई तो पता लगा कि टैक्स अधिक लगा है। तब रूपेंद्र वर्ष २०१८ से १.७६ लाख रुपए का टैक्स जमा किया। इसी प्रकार एक रिसॉर्ट को बिजली चोरी का प्रकरण ५८ हजार रुपए में और केवलारी के घनश्याम अमराती को भी बिजली चोरी के केस में राहत मिली।
Created On :   14 Sept 2025 5:11 PM IST