- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- किश्त जमा करने की बात पर पिता-पुत्र...
Seoni News: किश्त जमा करने की बात पर पिता-पुत्र ने मिलकर पीटा

By - Bhaskar Hindi |12 Sept 2025 2:28 PM IST
- घटना के बाद दोनों थाना पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई।
Seoni News: लखनवाड़ा थाना अंतर्गत गुंदरई गांव में पिता व पुत्र ने मिलकर गांव के दो सगे भाईयों के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने बताया कि राकेश सनोडिय़ा फाइनेंस का काम करता है। गांव के पवन सनोडिय़ा ने तीन साल पहले कपड़े की दुकान खोलने के लिए निजी बैंक से दस लाख का लोन लिया था।
पवन ने न तो दुकान खोली ओर न ही बैंक की किश्त जमा कर रहा था। इसी बात को लेकर राकेश और उसके भाई अमन ने पवन से किश्त जमा करने की बात कही थी। इसी बात को लेकर भडक़े पवन ने अपने पिता विश्राम सनोडिय़ा के साथ मिलकर दोनों भाइयों की पिटाई कर दी। घटना के बाद दोनों थाना पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई।
Created On :   12 Sept 2025 2:28 PM IST
Next Story