Seoni News: हत्या के मामले में आरोपी पिता व दो पुत्र पहुंचे जेल

हत्या के मामले में आरोपी पिता व दो पुत्र पहुंचे जेल
  • कुरई थाना के ग्राम दरासीखुर्द का मामला
  • घटना के बाद घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी उपचार दौरान मौत हो गई।

Seoni News: कुरई पुलिस ने घर से सायकल ले जाने की बात को लेकर पिता ने दो पुत्रों के साथ मिलकर एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में तीनोंं आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल पहुंचा दिया। कुरई थाना प्रभारी केएस टेकाम ने बताया कि ग्राम दरासीखुर्द निवासी प्रकाश पिता रामसिंह परिहार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 9 अगस्त की रात्रि लगभग 11 बजे उसके जीजा बरघाट थाना के ग्राम धारनाकलां निवासी कोमल पिता तातूलाल बोपचे (39) के साथ ग्राम धारनाकलां निवासी सरूपचंद पिता भागचंद राहंगडाले (52) व उसके बेटे पंकज (27) व अजय (24) द्वारा घर से सायकिल ले जाने की बात पर डंडा व हाथ मुक्कों से मारपीट कर अधमरा छोडक़र भाग गए थे।

घटना के बाद घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी उपचार दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी पिता व उसके दोनों पुत्र के विरूद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल पहुंचा दिया है।

Created On :   13 Sept 2025 1:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story