- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- वन विभाग ने चलाया बाघ को पकडऩे के...
Seoni News: वन विभाग ने चलाया बाघ को पकडऩे के लिए अभियान

- बाघ पर नजर रखने चार हाथी व 11 कैमरे लगे
- घटना के बाद वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को अकेले जंगल न जाने की सलाह दी।
- तेंदूपत्ता तोडऩे का काम प्रभावित-खवासा में हुई इस घटना का असर आसपास के क्षेत्रों में पड़ा है।
Seoni News: खवासा के बिछुआ में बाघ के हमले में महिला की हुई मौत के मामले में गांव में दहशत का माहौल है। इधर, वन विभाग ने बाघ को पकडऩे के लिए अभियान चलाया है। हालांकि पहले बाघ की पहचान और लोकेशन के लिए काम किया जा रहा है। बिछुआ के जंगल में चार हाथी और 11 कैमरे लगाए गए हैं। अभी तक न तो वनकर्मियों को बाघ दिखा है और न ही कैमरे में बाघ की फोटो आई है। संभावना है कि बाघ कहीं दूर चला गया होगा।
और भी राहत की उम्मीद-बिछुआ की रहने वाली हेमलता डहरवाल को शनिवार की सुबह तेंदूपत्ता तोडऩे के दौरान बाघ ने हमला कर उसे मार डाला था। दिन भर आक्रोश और प्रदर्शन के बाद देर शाम को हेमलता के परिजन को आठ लाख रुपए का चेक दिया गया। परिवार को उम्मीद है कि उनकी और मदद हो। घटना के बाद वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को अकेले जंगल न जाने की सलाह दी। साथ ही कहा कि बेवजह जंगल न जाएं। वन्यप्राणी दिखने पर तत्काल सूचना वनकर्मियों को देें।
तेंदूपत्ता तोडऩे का काम प्रभावित-खवासा में हुई इस घटना का असर आसपास के क्षेत्रों में पड़ा है। स्थिति यह है कि तेंदूपत्ता तोडऩे का काम प्रभावित हुआ है। खवासा में तो रविवार को ग्रामीण तेंदूपत्ता तोडऩे नहीं गए। ग्रामीणों का कहना है कि जंगल में वन्यजीवों के हमले को लेकर सुरक्षा बंदोबस्त होना चाहिए।
Created On :   12 May 2025 5:35 PM IST