- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- घंटों खड़े रहने से खराब होते हैं...
घंटों खड़े रहने से खराब होते हैं ट्र्रैफिक पुलिस के घुटने
By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 9:58 AM IST
घंटों खड़े रहने से खराब होते हैं ट्र्रैफिक पुलिस के घुटने
दैनिक भास्कर ब्यूरो, भोपाल। ट्रैफिक पुलिस को सड़क पर लगातार घंटो खडे रहना पड़ता है, जिससे उन्हें कई तरह की स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां होती हैं। खासकर उनके घुटनों में कई समस्याएं शुरू हो जाती हैं। इन्हें नियंत्रित करने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने रविवार को यातायात कर्मियों को कई उपाय बताए।
इस कार्यक्रम में आईएमए अध्यक्ष डॉ राजीव सक्सेना ने बताया कि लगातार वाहनों के धुएं और मौसम की मार से बचने के लिए वे टोपीए मास्क आदि का सहारा लें। अस्थि रोग चिकित्सक डॉ अजय सेठ ने बताया कि वे चहलकदमी करते रहें। एक ही जगह खड़े न रहें। अलग-अलग मेडिकल विशेषज्ञों ने जानकारी दी। डॉ आर के पाठक ने बताया कि ध्वनि प्रदूषण से बचना जरूरी है इसके लिए हेलमेट का उपयोग आवश्यक है।
Created On :   25 Jun 2017 11:19 PM IST
Next Story