विदेश से या किसी भी जिले से आए यात्री अपने खर्चे पर 14 दिन होटल में क्वारेंटाइन रह सकेंगे

Travelers coming from abroad or from any district will be able to stay quarantine at their expense
विदेश से या किसी भी जिले से आए यात्री अपने खर्चे पर 14 दिन होटल में क्वारेंटाइन रह सकेंगे
विदेश से या किसी भी जिले से आए यात्री अपने खर्चे पर 14 दिन होटल में क्वारेंटाइन रह सकेंगे

डिजिटल डेस्क जबलपुर । विदेश से या प्रदेश के बाहर व किसी भी जिले से जबलपुर आने वाले यात्रियों को 14 दिनों तक क्वारेंटीन में रखा जायेगा।  कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि यदि यात्री प्रशासन द्वारा चिन्हित क्वारेंटीन सेंटर में नहीं रहना चाहते हैं तब उन्हें स्वयं के खर्चें पर मप्र पर्यटन विकास निगम की होटल में अथवा निजी होटलों में क्वारेंटीन में रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि विदेश से आने वाले यात्रियों को क्वारेंटीन में रहने 23 निजी होटलों को चिन्हित किया गया है। चिन्हित होटलों में विजन महल, विजन पैलेस, ऋषि रीजेन्सी, समदडिय़ा, समदडिय़ा इन, शिखर पैलेस, नर्मदा जेक्शन, अरिहंत, होटल कृष्णा, रूपाली, सत्य अशोका, गुलजार, प्रेस्टीज प्रिंसेस, अंकित, बीके कैसल, अनुश्री, सिटी इन, लवली इन, डिलाइट ग्रेंड, प्रिंस विराज, जबालि पैलेस, सम्राट, होटल सूर्या आदि शामिल हैं। 

Created On :   13 May 2020 8:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story