पोल पर कार्यरत श्रमिकों को मुहैया हुई ट्राली व हेलमेट

Trolley and helmet provided to the workers working on the pole
पोल पर कार्यरत श्रमिकों को मुहैया हुई ट्राली व हेलमेट
शहडोल पोल पर कार्यरत श्रमिकों को मुहैया हुई ट्राली व हेलमेट

डिजिटल डेस्क,शहडोल ।विद्युत पोल पर कार्य करने वाले श्रमिकों को आखिरकार सुरक्षा उपकरण मुहैया करा दिए गए हैं। मॉडल रोड में डिवाइडर के बीचों बीच लगे विद्युत खंभों पर एलईडी लाइट लगाने के कार्य में अब श्रमिक हेलमेट धारण किए ट्राली पर कार्य कर रहे हैं। ये सुरक्षा उपकरण दैनिक भास्कर की खबर के बाद उपलब्ध कराए गए हैं। १४ फरवरी के अंक में भास्कर ने यह मामला प्रमुखता से उठाया था। ठेकेदार द्वारा सुरक्षा मानकों को दरकिनार कर पोल शिफ्टिंग में भारी लापरवाही से काम कराया जा रहा था। इस खबर के बाद मुख्य नपाधिकारी अमित तिवारी द्वारा ठेकेदार को फटकार लगाते हुए सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने की समझाइश दी।
अधिकारियों की नाक के नीचे सुरक्षा मापदण्डों की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं। ऊपर पोल में कार्य करने वाले श्रमिकों को क्रेन के सहारे २०-३० फिट ऊपर लटकाया जा रहा था। उनके सिर में न तो हेलमेट और न ही ट्राली की सुविधा की प्रदान की गई थी। ठेकेदार द्वारा सीधे तौर पर श्रमिकों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। इस प्रकार का कार्य पिछले कई दिनों से हो रहा था, लेकिन किसी भी अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं गया। श्रमिकों की जान जोखिम में डाले जाने के इस मामले पर लोगों ने प्रशासन को जमकर कोसा था। समाजसेवी अनुशील सिन्हा निक्की ने जहां उक्त लापरवाही भरे कार्य का वीडियो बनाकर शेयर किया वहीं अन्य लोगों ने जमकर सोशल मीडिया पर भड़ास निकाली। अनुशील सिन्हा ने भास्कर की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इसी की वजह से अब हेलमेट और ट्राली के साथ यह कार्य किया जा रहा है।

Created On :   19 Feb 2022 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story