बीमारी से तंग युवक ने की आत्महत्या

Troubled with illness youth committed suicide
बीमारी से तंग युवक ने की आत्महत्या
खामगांव बीमारी से तंग युवक ने की आत्महत्या

डिजिटल डेस्क, खामगांव | बीमारी से तंग आकर २२ वर्षीय युवक ने कुएं में कूदकर आत्महत्या करने कि घटना पहुरजिरा में मंगलवार २२ मार्च को उजागर हुई, मामले में जलंब पुलिस ने मर्ग दाखिल किया हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार, राम महादेव जाधव (२२) निवासी पातुर्डा तहसील संग्रामपुर ने बीमारी से तंग आकर मंगलवार को खामगांव शहर से करीब ग्राम पहुरजिरा परिसर के खेत के कुएं में कूदकर आत्महत्या की। यह घटना उजागर होते ही परिसर के नागरिकों ने उक्त जगह पहुंचकर शव कुएं से बाहर निकाला। इस मामले में जलंब पुलिस ने मर्ग दाखिल किया हैं, आगे की जंाच पुलिस कर्मचारी कर रहे हैं।

Created On :   25 March 2022 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story