- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रात के अंधेरे में लूट लेते थे ट्रक...
रात के अंधेरे में लूट लेते थे ट्रक चालकों को, तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। रात के अंधेरे में ट्रक चालकों को लूट का शिकार बनाने व सूने मकानों में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए मोबाइल, नगदी व लूट में उपयोग की गई मोटर साइकिल व हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसके बाद और भी मामलों का खुलासा हो सकता है।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि बबला उर्फ मोतीलाल केवट पिता जवाहर केवट उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम रैपुरा, साहिल केवट पिता रामस्वरूप केवट उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम रैपुरा थाना पनागर और सौरभ उर्फ राज केवट पिता अशोक केवट उम्र 21 वर्ष निवासी कटरा गणेश चौक अधारताल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने बीते दिनों थाना गोसलपुर थाना क्षेत्र में दिनांक 20-9-19 को रात 9 बजे जुझारी बाईपास के पास मोटर साइकिल सवार 3 अज्ञात युवकों के द्वारा ट्रक चालक मनोहर प्रसाद कोरी के साथ मारपीट कर मोबाइल एवं नगदी रु पये छीन कर भाग गए। इसी प्रकार थाना पनागर अन्तर्गत देवरी स्टेशन के पास रहने वाले अंकित पटेल के सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर के द्वारा 16 हजार रुपये कीमती मोबाइल चुरा लिया। मुखबिर की सूचना पर संबंधित आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम-
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि 21/09/2019 को शाम करीबन 06:30 बजे मनोहर प्रसाद कोरी ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह अपने साथी के साथ ट्रक क्र एम. पी. 20 एच बी 2647 मे कृष्णा वेयर हाऊस सिहोरा से सरकारी धान लोड करके जबलपुर जा रहा था। 20/09/2019 की रात्रि लगभग 9 बजे जैसे ही जुझारी गोसलपुर बायपास एन.एच 07 रोड पर पहुंचा तभी तीन अज्ञात लड़के ट्रक के सामने अपनी मोटर साइकिल खड़ी कर दी। उसने अपने ट्रक को रोक लिया तो तीनो लड़के ट्रक मे चढ़ गए। एक लड़का प्लास्टिक का पाईप, दूसरे ने बैल्ट तथा तीसरा लड़का बका लिये हुआ था। तीनों अचानक मारपीट करने लगे तथा पास में रखे नगदी 4000 रुपये एवं 02 मोबाईल छीनकर भाग गये।
मुखबिर की सूचना पर किया गिरफ्तार-
विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बुढ़ागर पुलिया के पास 3 युवक संदिग्ध अवस्था में कोई अपराध करने की नीयत से खड़े हैं। सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर मुखबिर के बताये स्थान बुढ़ागर पुलिया के पास दबिश दी गयी, पुलिस को देखकर तीनों युवक भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।
तीनों आरोपियों ने सोनू केवट के साथ मिलकर ट्रक रोककर नगदी 4000 रुपया एवं 02 मोबाइल फोन छीनना, तथा पनागर क्षेत्र मे ग्राम देवरी स्टेशन के पास सूने मकान का ताला तोड़कर 1 मोबाइल एवं कुसनेर पुल के पास खड़े ट्रक से 02 मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों की निशादेही पर चोरी व लूट किया हुआ सामान व नगदी रुपये तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त किया गया।
इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका-
आरोपियो की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी गोसलपुर गिरीश धुर्वे स्टाफ उप निरीक्षक पुष्कर मिश्रा, सउनि विनोद बागरी, सउनि आर. पी. चौधरी आरक्षक रविन्द्र डोगरे, भरत अवस्थी एवं क्राईम ब्रांच के सउनि रामस्नेही शर्मा, अजीत पटैल, राजेश केवट, अनिल शर्मा, ज्ञानेन्द्र पाठक, मुकेश परिहार, जितेन्द्र दुबे एवं साईबर सेल चंद्रिका पडवार, नवनीत चक्रवर्ती एवं अभिषेक मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही है।
Created On :   3 Oct 2019 10:37 PM IST