- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- खामगाँव
- /
- गोदाम में सेंधमारी कर दो लाख का...
गोदाम में सेंधमारी कर दो लाख का सोयाबीन हुआ चोरी
डिजिटल डेस्क, खामगांव. अज्ञात चोरो ने गोडाउन में सेंधमारी कर दो लाख रूपए सोयाबीन का माल चोरी करने की घटना तहसील के ग्राम टेंभुर्णा शिवार में २६ नवम्बर को घटी। मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय सराफा परिसर के जैन मंदिर समीप निवासी प्रियंशु मोहन गुप्ता उम्र २१ का टेंभुर्णा शिवार में राष्ट्रीय महामार्ग क्र ६ समीप खेत होकर उन्होंने खेत में स्थित गोडाउन में ५० किलों वजन के १३० सोयाबीन के बोरे रखे थें। २० नवम्बर के शाम ५ बजे से २६ नवम्बर २०२२ को शाम साढ़े सात बजे के दौरान अज्ञात चोरो ने सोयाबीन के ८० बोरे कीमत दो लाख रूपए चोरी किए। यह घटना प्रियंशु गुप्ता २६ नवम्बर को शाम साढ़े सात बजे खेत में जाने पर उन्होंने गोडाउन खोलकर देखने पर उजागार हुई। मामले में खामगांव ग्रामीण पुलिस शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरो के खिलाफ धारा ४५४, ४५७, ४६१, ३८० के तहत अपराध दर्ज किया हैं। आगे की जांच पुहेकां मनोज चव्हाण कर रहे हैं।
Created On :   29 Nov 2022 5:38 PM IST