दो हटे, तो दो नए कन्टेनमेंट जोन बने, पाँच व्यक्ति मिले कोरोना पॉजिटिव

Two moved, two new Containment Zones formed, five people found Corona positive
दो हटे, तो दो नए कन्टेनमेंट जोन बने, पाँच व्यक्ति मिले कोरोना पॉजिटिव
दो हटे, तो दो नए कन्टेनमेंट जोन बने, पाँच व्यक्ति मिले कोरोना पॉजिटिव

.
डिजिटल डेस्क जबलपुर।  बीते 21 दिनों से कोरोना का कोई नया  प्रकरण नहीं मिलने पर छोटी ओमती और पुत्री शाला को कन्टेनमेन्ट जोन से मुक्त कर दिया गया है । जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव ने आज बुधवार को आदेश जारी कर दोनों कंटेनमेंट जोन को डिनोटिफाई कर दिया है ।        वहीं एक से अधिक कोरोना के पॉजिटिव प्रकरण मिलने पर शहर में दो नये कन्टेनमेन्ट जोन भी बनाये गये हैं । नये बनाये गये कंटेनमेंट जोन में राजीव गांधी वार्ड के त्रिमूर्ति नगर में मकान नम्बर 169 आशीर्वाद एवं उसके आसपास का क्षेत्र तथा सेठ गोविंद दास वार्ड के सुभाष नगर में पानी की टँकी एवं मैदान के आसपास का क्षेत्र शामिल है । जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव ने को नये कन्टेनमेन्ट जोन बनाने के आदेश भी आज जारी कर दिये हैं ।
वहीं मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आज बुधवार की रात मिली जांच  रिपोट्र्स में पाँच और व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । पॉजिटिव मिले व्यक्तियों में रेलवे के रिटायर्ड एससीआई नया मोहल्ला बंगाली मस्जिद निवासी 78 वर्षीय वृद्ध,  कोतवाली हनुमानताल निवासी 57 वर्ष का कोतवाली यूपीएचसी में पदस्थ स्वास्थ कार्यकर्ता, कुंजडाई मस्जिद हनुमानताल निवासी 62 व 40 वर्षीय पुरुष तथा बदनपुर शक्तिनगर निवासी खालसा कॉलेज का बीकॉम का छात्र शामिल है ।

 

 

Created On :   24 Jun 2020 6:23 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story