जबलपुर में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आए - कुल संख्या हुई 184

Two new cases of corona infection were reported in Jabalpur - total number 184
जबलपुर में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आए - कुल संख्या हुई 184
जबलपुर में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आए - कुल संख्या हुई 184

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आज सोमवार की शाम  47 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है । इनमें एक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । पॉजिटिव व्यक्ति मोहम्मद राजिक रजा उम्र 17 बर्ष है और कंटेन्मेंट क्षेत्र का निवासी है ।
महिला मृत
मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब से आज सोमवार को दोपहर बाद प्राप्त हुई 10 सेम्पल की रिपोट्र्स में से एक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । पॉजिटिव पाई गई महिला चितरंजन वार्ड गोहलपुर  27 बर्षीय साफिया बानों की 17 और 18 मई की दरम्यानी रात 2 बजकर 40 मिनट पर मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी । साफिया बानों को अत्यंत गम्भीर अवस्था में 16 और 17 मई की दरम्यानी रात मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिये उनके परिजनों द्वारा  लाया गया था । मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार साफिया बानों रक्तअल्पता से पीडि़त थी और उनके रक्त में प्लेटलेट्स की भी काफी कमी थी । पिछले आठ-दस दिनों से उनका एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था । जहाँ उन्हें खून भी चढ़ाया गया था । मेडिकल कॉलेज में भर्ती किये जाने के समय साफिया बानों रक्तअल्पता, थ्रोमबोसाइटोपेनिया, रक्त एवं फेफड़ों के संक्रमण से ग्रस्त  थीं तथा उनकी शुगर लेवल एवं यूरिया भी असन्तुलित था ।  साफिया बानों के लिये गये कोविड सेम्पल की आज सोमवार को दोपहर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।
 

Created On :   18 May 2020 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story