अरब देश की करेंसी बदलने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले वेस्टबंगाल के दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में

Two West Bengal accused of fraud in the name of changing the currency of the Arab country
अरब देश की करेंसी बदलने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले वेस्टबंगाल के दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में
अरब देश की करेंसी बदलने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले वेस्टबंगाल के दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर पुलिस ने वेस्ट बंगाल के दो आरोपियों को विदेशी मुद्रा दिखाकर ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि थाना लार्डगंज में 15-6-21 को सावन सोनकर उम्र 22 वर्ष निवासी भानतलैया बकरा मण्डी के समाने हनुमानताल ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह मछली बेचने का काम करता है। शाम 4-45 बजे अपने मामा शेरू से मिलने रानीताल आया था, वह शाम 4-45 बजे रानीताल चैराहे पर था तभी 2 व्यक्ति उसके पास आये और बोले हम पश्चिम बंगाल से आये है हमारे पास भारतीय रूपये नहीं हैं, हमारे पास अरब देश के नोट दिरहम है, एक दिरहम की कीमत भारत में 20 रूपये के बराबर है, हमार पास दिरहम में 50-50 रूपये के नोट है,  हमें भारतीय रूपयों की बहुत जरूरत है,  हम आपको 50 दिरहम का नोट जिसकी कीमत 1 हजार रूपये है 200 रूपये मे दे देंगे। तब उसने कहा कि उसके पास 2 हजार रूपये ही है तो उन लोगों ने उसे 50-50 दिरहम के 10 नोट देने का कहकर एक झोले मे रखे रूमाल मे बंधे दिरहम के नोट उपर से दिखा और झोले मे हाथ डालकर रूमाल मे से दिरहम के नोट मु_ी मे बांध कर उसकी जेब मे डाल दिये एवं  बोले कि यह चैराहे पर मत देखना सभी लोग देखते हैं, पुलिस पकड़ लेगी, एैसा कहते हुये दोनों चले गये बाद मे उसने कुछ दूर जाकर देखा तो उन दोनों के द्वारा उसे दिरहम नोट न देकर  कागज देते हुये धोखाधड़ी की गयी है। रिपोर्ट पर धारा 420,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश पतासाजी करते हुये  हुलिये के अधार पर 2 व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिन्होंने पूछताछ पर अपने नाम मोह. इकबाल पिता मोह. सिराज उम्र 30 वर्ष निवासी नदिया थान नदिया जिला शांतिपुर वेस्ट बंगाल एवं कोकिन शेख पिता खालिक शेख उम्र 36 वर्ष निवासी फैंसी मार्केट मोहल्ला थाना इकबालपुर जिला खिरदीपुर वैस्ट बंगाल बताये देानों केां अभिरक्षा मे लेते हुये थाना लाये एंव सघन पूछताछ की तो दिरहम चेंज करने के नाम पर धोखाधड़ी करना स्वीकार किये, कब्जे से 50-50 के 7 दिरहम के नोट, एवं भारतीय करेंसी के नगदी 2 हजार रूपये जप्त करते हुये और भी वारदातों के सम्बंध मे पूछताछ की जा रही है।
 

Created On :   16 Jun 2021 9:08 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story