आष्टी में बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत, हुई बेमौसमी बारिश

Two women died due to lightning in Ashti, unseasonal rain
आष्टी में बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत, हुई बेमौसमी बारिश
हादसा आष्टी में बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत, हुई बेमौसमी बारिश

डिजिटल डेस्क, बीड। जिले की आष्टी तहसील के केरूल और सावंगी इलाके में बुधवार रात जोरदार बारिश हुई। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई। दोनों के शव का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंपे गए हैं। जानकारी के अनुसार काजल विकास माली उम्र  23 साल खेत से बकरी लेकर घर लौट रही थी, तभी अचानक तेज बारिश हुई। इसी बीच आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही काजल की मौत हो गई।जानकारी मिलने पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने पंचनामा कर जांच शुरू कर दी।

दूसरी घटना में रानी संदीपान सावंत उम्र 25 साल रात के समय खेत में काम कर रही थी। अचानक बिजली की चपेट में आ गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। 

Created On :   20 April 2023 5:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story