काउंटी क्रिकेट क्लब मिडलसेक्स के लिए खेलेंगे उमेश यादव

डिजिटल डेस्क, नागपुर, इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले संस्करण में शानदार गेंदबाजी करने का इनाम उमेश यादव को काउंटी क्रिकेट क्लब मिडलसेक्स के साथ करार के रूप में मिला है। इस करार के तहत उमेश अब 2022 के शेष बचे सीजन के लिए इस क्लब की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे। उमेश काउंटी चैंपियनशिप के अलावा इंग्लिश वनडे कप में भी मिडलसेक्स की ओर से खेलेंगे।
भारतीय तेज गेंदबाज को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की जगह मिडलसेक्स का प्रतिनिधित्व करने के लिए क्लब में शामिल किया गया है। अफरीदी श्रीलंका दौरे के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम में शामिल होने के लिए स्वदेश लौट आए हैं, जिसके बाद काउंटी क्लब ने उमेश को टीम से जोड़ा है।
इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले संस्करण में कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाज रहे उमेश ने शानदार गेंदबाजी की। उनके प्रदर्शन के आधार पर उमेश का चयन भारतीय टेस्ट टीम में इंग्लैंड के विरुद्ध खेले गए मैच में हुआ था, लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया। हालांकि उनकी फॉर्म को देखते हुए मिडलसेक्स ने उनके साथ करार किया है।
--शेष सत्र के लिए टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे
मिडलसेक्स के अनुबंध करार पर भारत के अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज उमेश कुमार यादव ने हस्ताक्षर किया है। वह 2022 के शेष सत्र के लिए टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। उमेश काफी अनुभवी है और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बार खुद को साबित किया है। वह टीम के चैंपियनशिप अभियान के शेष सत्र और रॉयल लंदन कप में संभावनाओं के लिए एक बड़ा योगदान दे सकते हैं। उमेश से पहले मौजूदा सत्र में अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के साथ ऑलराउंडर वाॅशिंगटन सुंदर तथा क्रुणाल पंड्या काउंटी टीमों से जुड़े है। सुंदर और क्रुणाल ने क्रमशः लंकाशर और वारविकशर के साथ करार किए हैं। पुजारा ससेक्स के लिए खेलते हैं।
Created On :   11 July 2022 10:40 PM IST