केन्द्रीय मंत्री आठवले बोले - नाम अधीर है, लेकिन उनका दिमाग है बधीर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नी कहने का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है और इस मुद्दे पर न केवल सत्ताधारी दल कांग्रेस पर हमलावर है, बल्कि उसके सहयोगी दल भी आक्रामक हो उठे हैं। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के प्रमुख और केंद्र में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने अधीर रंजन पर निशाना साधते हुए कहा कि नाम उनका अधीर है, लेकिन उनका दिमाग पूरी तरह बधीर है। केन्द्रीय मंत्री ने अधीर रंजन के टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि उन्होंने न केवल नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बल्कि देश का अपमान किया है। इसलिए कांग्रेस ने बिना देरी उन्हें लोकसभा के सदन नेता पद से हटा देना चाहिए। केंद्रीय मंत्री आठवले ने कहा कि देश में संविधान लागू होने के बाद से पहली पहली बार भाजपा सरकार के कार्यकाल में आदिवासी समुदाय से एक व्यक्ति राष्ट्रपति पद पर पहुंचा है और राष्ट्रपति के बारे में इस तरह बकवास करके अधीर रंजन ने पद की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने विपक्ष के सांसदों के निलंबन को सही बताते हुए कहा कि अगर इसके बाद कोई सांसद वेल में आता है तो उसे एक साल के लिए निलंबित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा नियम बनना चाहिए और इसके लिए वे लोकसभा अध्यक्ष को पार्टी की ओर से एक निवेदन भी सौंपेंगे।
आरपीआई की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन
आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) की ओर से यहां के तालकटोरा इंडोअर स्टेडियम में 2 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया है। इसका उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे और केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि होंगे। केन्द्रीय मंत्री आठवले ने यहां महाराष्ट्र सदन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान देश को आत्मनिर्भर बनाने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भूमिका का समर्थन करने वाला प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा।
Created On :   28 July 2022 10:33 PM IST