अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली, दूसरे मामले में मिली सड़ी अवस्था में शव बरामद

Unknown persons body found, in second case dead body found in rotten condition
अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली, दूसरे मामले में मिली सड़ी अवस्था में शव बरामद
अलग अलग मामले अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली, दूसरे मामले में मिली सड़ी अवस्था में शव बरामद

डिजिटल डेस्क, खामगांव | यहां के नटराज गार्डन समीप एक अज्ञात व्यक्ति का शव नजर आने की घटना उजागर हुई। पुलिस ने उक्त लाश सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखा हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यहां के नटराज गार्डन समीप एक अज्ञात ५५ वर्षीय व्यक्ति की लाश नागरिकों को नजर आई। उन्होंने इस बारे में पुलिस को जानकारी दी। जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लाश कब्जे में ली। उक्त ला शवगृह में रखी गई हैं। मामले में पुलिस ने मर्ग दाखिल कर उक्त व्यक्ति की पहचान करने का आवाहन किया हैं।

लापता व्यक्ति की लाश मिली सड़ी अवस्था में

उधर नांदूरा में काम के लिए बाहरगांव जाने का बताकर गए सचिन धामोडकर (३२) इस विवाहित व्यक्ति का तीन दिनों बाद बड़े हनुमान मंदिर से समीप होनेवाले पुराने दहीगांव मार्ग पर झाड़ियों में सड़ी हुई स्थिति में लाश नजर आई। उक्त व्यक्ति के मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर के दरबार गली में रहनेवाले सचिन गोपालराव धामोडकर (३२) यह युवक काम के लिए बाहर जाने का बताकर घर से १ सितम्बर को गया था। लेकिन वह घर वापिस नहीं लौटा। जिस कारण उसे रिश्तेदारों ने खोजना शुरू किया। लेकिन कही पर भी पता न चलने से उक्त व्यक्ति के पिता गोपालराव धामोडकर ने नांदूरा पुलिस थाने में बेटा लापता होने के बारे में शिकायत दर्ज कराई थी। इस बीच बड़े हनुमान से कुछ दूरी पर पुराने दहीगांव मार्ग पर शनिवार, ४ सितम्बर को सुबह एक युवक की लाश होने की जानकारी पुलिस को मिली। जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा लाश सड़ी हुई स्थिति में होने से पहचान होना मुश्कील था। पुलिस ने धामोडकर परिवार के सदस्यों को घटनास्थल पर बुलाकर पहचान करने का प्रयास  किया। लेकिन लापता सचिन न होने का बताया जा रहा था। 

Created On :   6 Sept 2022 8:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story