अनारक्षित टिकट फिर शुरू, यात्रियों को मिली राहत

Unreserved tickets resumed, relief to passengers
अनारक्षित टिकट फिर शुरू, यात्रियों को मिली राहत
गोंदिया अनारक्षित टिकट फिर शुरू, यात्रियों को मिली राहत

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. कोरोना काल के लंबे समय से अनारक्षित टिकट लगभग सभी ट्रेनों के लिए बंद कर दी गई थी। जिससे यात्रियों को काफी असुविधा हो रही थी। वर्तमान में कोरोना का प्रभाव लगभग खत्म हो चुका है। यात्रियों को हो रही असुविधा को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रेल सलाहकार समिति सदस्य इंजीनियर जसपालसिंह चावला ने अनारक्षित टिकट शुरू करने की मांग कई बार रेल मंत्रालय एवं प्रशासन से की थी। जिसे रेल प्रशासन द्वारा स्वीकृत कर लिया गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 1 जून 2022 के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अधीन आने वाली सभी ट्रेनों के लिए अनारक्षित टिकट देना शुरू कर दिया गया है व इस महीने के अंत तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र से गुजरने वाली लगभग सभी ट्रेनों के लिए अनारक्षित टिकट मिलना शुरू हो जाएगा। चावला ने बताया कि, उन्होंने अनारक्षित टिकट शुरू करने की मांग के साथ-साथ मासिक सीजन टिकट, सर्कुलर टिकट, जर्नी ब्रेक, सीनियर सिटीजन टिकट आदि सभी सुविधाएं पूर्ववत की तरह शुरू करने की मांग भी निरंतर काफी लंबे समय से कर रहे हैं। सलाहकार समिति सदस्य चावला ने कहा कि, रेल प्रशासन उनके द्वारा की जा रही यात्रियों की सुविधा हित की अन्य सभी मांगों को भी जल्द स्वीकृत कर यात्रियों को राहत प्रदान करेगा। अनारक्षित टिकट यात्रियों के लिए पुनः पूर्ववत की तरह शुरू करने पर चावला ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, महाप्रबंधक आलोक कुमार, मंडल रेल प्रबंधक मनिंदरसिंह उप्पल, सांसद सुनील मेंढे एवं पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल का आभार व्यक्त किया है।

Created On :   3 Jun 2022 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story