- Dainik Bhaskar Hindi
- Crime
- UP: Woman lawyer threatened for life imprisonment for 5 convicts, case registered
यूपी : 5 दोषियों को उम्रकैद की सजा दिलाने पर महिला वकील को मिली धमकी, केस दर्ज

डिजिटल डेस्क, आगरा। एक महिला अतिरिक्त जिला सरकारी वकील (एडीजीसी) को कथित रूप से गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देने के आरोप में पांच दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। न्यू आगरा थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत पांच अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिन्हें एक मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। बताया जा रहा है कि इस मामले में एडीजीसी अभियोजन पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रही थीं।
मधु शर्मा आगरा में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (अदालत संख्या 28) की अदालत में अतिरिक्त जिला सरकारी वकील (एडीजीसी) हैं। वह आरोपी अलकेंद्र, बालकेंद्र, अन्नू, मोनू और अनिरुद्ध के खिलाफ एक मामले में राज्य की ओर से अभियोजन पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रही थीं।
इन आरोपियों के खिलाफ बाह पुलिस ने मामला दर्ज किया था और उन्हें 2 सितंबर को इस मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। एडीजीसी मधु शर्मा ने न्यू आगरा पुलिस स्टेशन में दर्ज अपनी शिकायत में आरोप लगाया, अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद 2 सितंबर को कोर्ट से बाहर निकलते समय, इन आरोपियों ने मुझे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। इंस्पेक्टर दीपक चंद्र दीक्षित ने कहा, मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।