उपजिला सामान्य अस्पताल की पानी की टंकी बनी खतरनाक

Upazila General Hospitals water tank became dangerous
उपजिला सामान्य अस्पताल की पानी की टंकी बनी खतरनाक
खामगांव उपजिला सामान्य अस्पताल की पानी की टंकी बनी खतरनाक

डिजिटल डेस्क, खामगांव. उपजिला सामान्य अस्पताल के पानी की टंकी विगत कुछ सालों से क्षतिग्रस्त हुई हैं। इस्तेमाल में बंद होने के कारण यह टंकी ढंककर दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता। लेकिन स्टक्चरल ऑडिट के नाम पर महाराष्ट्र जीवन प्राधिकारण एवं सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग व्दारा पानी की टंकी गिरने के लिए विगत दो सालों चे टालमटोल किया जा रहा हैं, ऐसी चर्चा हैं। महात्मा जोतिबा फुले उपजिला सामान्य अस्पताल में एक पानी की टंकी निर्माण की गई। क्षतिग्रस्त होने के कारण विगत कई सालों से इस टंकी का इस्तेमाल बंद हुआ हैं। इस बीच फिल्ड हॉस्पिटल एवं सामान्य अस्पताल के कर्मचारी मकान इस परिसर में है। पानी की टंकी गिराने के लिए उपजिला सामान्य अस्पतालव्दारा संबधित प्रशासन को प्रस्ताव दिया गया हैं। लेकिन करीबन दो सालों से यह प्रस्ताव धुल खा रहा हैं। फिल्ड हॉस्पिटल एवं कर्मचारियों ने निवासी घर होने से परिसर में यह टंकी जंस की तंस हैं।

हादसे की संभावना {सामान्य असपताल परिसर के कुछ कर्मचारियों के मकान इस टंकी समीप हैं। उसी तरह अब नए  फिल्ड हॉस्पिटल का भी निर्माण यहां किया गया हैं। जिस कारण यह टंकी कभी गिरी तो हादसा होने से इन्कार नहीं किया जा सकता। विगत दो माह में समय-समय संबधित प्रशासन से टंकी गिरने के लिए पत्र व्यवहार किया गया हैं।

 

Created On :   1 Dec 2022 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story