कबाड़ में बेचते थे या गिरवी रख देते थे चोरी के वाहन

Used to sell or mortgage stolen vehicles in junk
कबाड़ में बेचते थे या गिरवी रख देते थे चोरी के वाहन
कबाड़ में बेचते थे या गिरवी रख देते थे चोरी के वाहन

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गढ़ा पुलिस ने दो शातिर चोरों को पकड़कर उनसे चोरी की 9 बाइकें बाइक बरामद की हैं। इन वाहनों की कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है। उक्त जानकारी एक पत्रकारवार्ता में एसपी अमित सिंह, सीएसपी रोहित काशवानी ने दी। पुलिस ने घेराबंदी की तो वे पुलिस को देखकर भागने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया और उनसे सघन पूछताछ की।
 पकड़े गये संदेही अरुण ठाकुर, अरविंद ठाकुर ने वाहन चोरी की वारदात करना कबूल किया। पूछताछ में आरोपियों ने गढ़ा, संजीवनी नगर ग्वारीघाट थाना क्षेत्रों से मोटर साइकिलों को चोरी करना कबूल किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने अरुण के घर से तीन व अरविंद के घर से चोरी की 6 बाइकें बरामद कीं। शातिर चोरों को पकडऩे में टीआई शफीक खान, एसआई विनय बुंदेला, नीलेश पोर्ते, आरक्षक अश्विनी, सचिन, नीरज, अशोक यादव एवं साइबर टीम की प्रमुख भूमिका रही। 
जेल से छूटते ही वाहन चोरी 
 जबलपुर। जेल से छूटते ही बाइक चोरी करने वाले अपराधी गुल्ली और विशाल बेन और उसके एक अन्य साथी को पकड़कर पुलिस ने चोरी के 4 वाहन उनसे बरामद किए हैं। इस संबंध में टीआई उमेश तिवारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद उसे पकड़ा गया।  

Created On :   11 March 2020 6:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story