टीकाकरण - 41 केंद्रों पर कोविशील्ड, 3 पर कोवैक्सीन, ग्रामीण क्षेत्रों में सेकेंड डोज

Vaccination - Coveshield at 41 centers, Covaccine at 3, Second dose in rural areas
टीकाकरण - 41 केंद्रों पर कोविशील्ड, 3 पर कोवैक्सीन, ग्रामीण क्षेत्रों में सेकेंड डोज
टीकाकरण - 41 केंद्रों पर कोविशील्ड, 3 पर कोवैक्सीन, ग्रामीण क्षेत्रों में सेकेंड डोज

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत आज से एक बार फिर प्रथम डोज दी जाएगी, पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य विभाग का फोकस सेकेेंड डोज का बैकलॉग क्लियर करने पर था। हालाँकि अब भी ऐसे हितग्राही शेष हैं, जिन्होंने पहली डोज तो लगवा ली, लेकिन समय पूरा होने के बाद भी दूसरी डोज के लिए नहीं पहुँच रहे हैं। ऐसे में आज शहरी क्षेत्रों में प्रथम डोज के साथ सेकेंड डोज भी दी जाएगी। इसके लिए 44 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 3 केंद्रों पर कोवैक्सीन लगाई जाएगी, शेष केंद्रों पर कोविशील्ड के डोज लगेंगे। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया ने बताया कि इन केंद्रों के अलावा एक केंद्र सेंट्रल जेल में भी बनाया गया है। पूर्व में जेल में सभी बंदियों को टीका लगाया जा चुका है, लेकिन बाद में नए बंदियों के आने के बाद एक बार फिर टीकाकरण सेशन रखा गया है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में एक बार फिर कोवैक्सीन के द्वितीय डोज ही लगाए जाएँगे।  इसके लिए 87 केंद्र बनाए गए हैं। 
इन केंद्रों पर कोवैक्सीन 
आज मेडिकल कॉलेज, महाकोशल डिस्पेंसरी पचपेढ़ी और जागृति मी. स्कूल संजय गांधी मार्केट में कोवैक्सीन लगाई जाएगी। वहीं शेष केंद्र जिन पर कोविशील्ड लगाई जाएगी, उनकी जानकारी कलेक्टर जबलपुर के फेसबुक पेज और कोरोना कंट्रोल रूम से भी ली जा सकती है।
 

Created On :   7 July 2021 4:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story