घर घर जाकर लगा रहे टीके, 25 मोबाइल टीम मैदान में

Vaccines going from house to house, 25 mobile teams in the field
घर घर जाकर लगा रहे टीके, 25 मोबाइल टीम मैदान में
कोरोना टीकाकरण - आज शहर के 75 केन्द्रों पर चल रहा विशेष अभियान घर घर जाकर लगा रहे टीके, 25 मोबाइल टीम मैदान में

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना वैक्सीन की सेकेंड डोज लगाने आज शनिवार को जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 320 सेशन आयोजित किये जा रहे हैं।  सभी सेशन में वैक्सीनेशन का कार्य सुबह 8 बजे से ही प्रारंभ कर दिया ।ड्यू लिस्ट निकालकर टीकाकरण किया जा रहा है। शहर में 75 फिक्स वेक्सीनेशन सेंटर हैं, जहां कोवीशील्ड और कोवैक्सीन उपलब्ध कराई गई है, ताकि कोई भी हितग्राही वापिस न लौटे। इसके अलावा 25 मोबाइल टीमें भी जुटी हैं। वशेष अभियान में दिव्यांग, अक्षम और बीमार व्यक्तियों को घर-घर जाकर वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा रही है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एसएस दाहिया ने बताया कि मोबाइल टीम को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हमारा लक्ष्य नवंबर माह के अंत तक जिले के सभी वयस्क नागरिकों को दोनों डोज़ देना है।
 

Created On :   30 Oct 2021 3:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story