- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- खामगाँव
- /
- शराब ले जा रहा वाहन जब्त,चालक...
शराब ले जा रहा वाहन जब्त,चालक गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, खामगांव। अवैध तौर पर शराब ले जा रहे महिंद्रा पिकअप शहर पुलिस ने पकड़कर २१ हजार की शराब समेत वाहन जब्त करने की कार्रवाई मंगलवार १४ दिसम्बर को नांदूरा मार्ग पर की गई। मामले मंे वाहन चालक के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। प्राप्त जानाकरी के अनुसार मिली जानकारी के आधार पर शहर पुलिस ने नांदूरा मार्ग पर स्थित फॉरेस्ट ऑफिस के समीप महिंद्रा पिकअप क्र. एमएच २८ एबी ५४२६ को रोककर तलाशी लेने पर उसमें विविध प्रकार की शराब नजर आई। इससे पुलिस कर्मियों ने पिकअप चालक युवराज ज्ञानेश्वर सोनवने (२९) निवासी शमलदे तहसील मुक्ताईनगर जिला जलगांव जा को कब्जे में लेकर २१ हजार रूपये कीमत की शराब तथा महिंद्रा पिकअप वाहन, ऐसा कुल २ लाख २३ हजार ३६० रूपये का माल जब्त किया। इस मामले में चालक सोनवने के खिलाफ धारा ६५ ई मुप्रोका के तहत अपराध दर्ज किया है। अागे की जंाच थानेदार के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मचारी कर रहे हैं।
Created On :   17 Dec 2021 6:29 PM IST