वायरल फीवर का संक्रमण, मौसम के कारण परेशान हो रहे लोग

Viral fever infection, people getting worried due to weather
वायरल फीवर का संक्रमण, मौसम के कारण परेशान हो रहे लोग
अस्पताल हाउसफुल वायरल फीवर का संक्रमण, मौसम के कारण परेशान हो रहे लोग

डिजिटल डेस्क, खामगांव। मौसम में होने वाले बदलाव के कारण नागरिकों का स्वास्थ्य पर परिणाम हो रहा है। वर्तमान स्थिति में वायरल फीवर का संक्रमन हुआ है। बुखार, खांसी से नागरिक परेशान हुए हैं। विगत सप्ताह में बारिश  बंद हो गई थी। इस बीच धूप की तीव्रता बढ़ गई थी। पश्चात अचानक मौसम में बदलाव हुआ एवं विगत पांच से छह दिनों से लगातार बारिश हो रही हैं। थंडी हवाएं चल रही है। पांच दिनों से सूर्यदर्शन हुआ नहीं। ऐसे वातावरण के कारण बीमारियां बढ़ रही है। वायरल फिवर का संक्रमन हुआ है। जिस कारण करिबन हर घर में जुखाम, खांसी, बुखार के मरीज होकर अस्पतालों में भीड़ बढ़ रही हैं। घर के एक सदस्य को जुखाम, खांसी हुई तो धीरे धीरे पुरे परिवार के सदस्य बीमार होने लगते हैं। छोटे बालकों समेत वृध्द तक सभी बीमार हो रहे हैं। नागरिकों ने आरोग्य का ध्यान रखे। बीमार होने पर तुरंत अस्पताल में जाकर इलाज लें, डाक्टर की राय लें, ऐसा आवाहन वैद्यकीय अधीक्षक डा. नीलेश टापरे ने किया हैं।

Created On :   13 Aug 2022 6:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story