रिमझिम फुहारों के बीच वोटों की बरसात, ईव्हीएम में बंद हुए अरमान, 60 फीसदी मतदान
डिजिटल डेस्क जबलपुर। महापौर और शहर के 79 वार्डों के पार्षदों के िलए हुए मतदान में लोगों का भारी उत्साह नजर आया। देर रात तक जारी अधिकृत आंकड़ों के अनुसार कुल 60 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने के पहले ही मतदाताओं की भीड़ केन्द्रों पर लग गई थी। मतदान चालू होने के बाद ही बूंदाबांदी भी शुरू हो गई जिससे मतदान की गति धीमी पड़ गई। रांझी के एक मतदान केन्द्र में तहसीलदार के साथ झीना-झपटी हुई, वहीं कई अन्य केन्द्रों में मामूली विवाद हुए, कुछ केन्द्रों में ईव्हीएम की खराबी, बिजली -पंखे की समस्या उजागर हुई, लेकिन आम तौर पर मतदान शांतिपूर्ण रहा।
लगभग 7 साल बाद आयोजित हो रहे नगरीय निकाय चुनाव में मतदाताओं के साथ साथ राननैतिक कार्यकर्ताओं में भी भारी उत्साह रहा। मतदान शुरु होने से काफी पहले ही पार्टी कार्यकर्ता बूथ के बाहर निश्चित दूर पर मोर्चा संभाले नजर आए। वहीं प्रशसानिक अधिकारियों की टीमें भी मुस्तैद रहीं।
मॉक पोल के साथ शुरू हुई वोटिंग-
सभी मतदान केन्द्रों में सुबह 6 बजे से ही तैयारी पूरी कर ली गई थी और जैसे ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे तो मतदान दलों ने मॉक पोल करके यह देखा कि ईव्हीएम ठीक से काम कर रही है या नहीं। इसके बाद सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू करा दी गई।
ऐसे बढ़ा मतदान का आंकडा-
सुबह 9 बजे:- मतदान शुरु होने के बाद सबसे पहला रुझान सुबह 9 बजे आया जब यह पता चला कि 2 घंटों में कुल 8.9 फीसदी मत ही डाले गए है।
सुबह 11 बजे:- इसके बाद सुबह 11 बजे तक भी रफ्तार कुछ ज्यादा नहीं बढ पाई और इस समय तक कुल मतदान का आंकडा 23 प्रतिशत रहा।
दोहपर 1 बजे-
दोपहर होने पर मतदान में कुछ तेजी नजर आई। 1 बजे तक 30.4 प्रतिशत तक आंकडा पहुंच पाया।
दोहपर 3 बजे:-
इसके बाद मतदान ने कुछ और जोर पकडा और दोपहर 3 बजे यह आंकडा 50 प्रतिशत तक पहुंच गया।
शाम5-
प्रशासन की तरफ से शाम 5 बजे के बाद जारी आंकडों के अनुसार कुल मतदान 60. 1 रिकार्ड किया गया।
कलेक्टर -एसपी पहुंचे मतदान केन्द्र-
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने निर्वाचन के दौरान गोरखपुर, हाथीताल स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इसके बाद गलगला, भरतीपुर, विजयनगर जॉय स्कूल, जाकिर हुसैन वार्ड गोहलपुर, ठक्कर ग्राम घसिया व गोकलपुर में बने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। मतदान समाप्ति पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी का आभार जताया।
फैक्ट फाइल
-नगर निगम सीमा में 1187 मतदान केन्द्र
निकाय- वार्ड मतदाता प्रतिशत
ननि जबलपुर 79 975440 60.1
नगर पालिका सिहोरा 18 33880 73.8
नगर परिषद पनागर 15 21923 78.8
बरेला 15 11167 74.8
भेड़ाघाट 15 4187 83.3
5 बजकर 55 मिनट पर लौटी पहली टीम-
मतदान समाप्ति के बाद सबसे पहली टीम एमएलबी स्कूल के पीछे बनाए गए मतदान केन्द्र की ही रही जो ठीक 5 बजकर 55 मिनट पर स्कूल के मुख्य द्वार पर पहुंची। यहां दल का फूल मालाओं से स्वागत िकया गया। वहीं दूरी के हिसाब से कुदवारी की दो टीमें एक साथ 6 बजकर 28 मिनट पर एमएलबी पहुंची, इस टीम का भी स्वागत िकया गया। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी नम: शिवाय अरजरिया, डिप्टी कलेक्टर सृष्टि प्रजापति तथा सामग्री वितरण एवं वापसी के प्रभारी हेमंत सिंह भी मौजूद थे। कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने सामग्री वापसी के कार्य का जायजा लिया।
जाम के बने हालात-
शाम 6 बजे के बाद जैसे-जैसे बसों में मतदान दलों की एमएलबी में वापसी शुरु हुई वैसे-वैसे आसपास की सडकों पर ट्राफिक का लोड बढने लगा। कुछ समय बाद ही जाम के हालत बन गए। मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों और अधिकारियों ने दूसरे रुटों के वाहनों को रोकते हुए चुनाव में लगे वाहनेां को आगे बढाया। दूसरी तरफ मशीनें जमा करके घर लोटने वाले मतदान कर्मियों को वाहन नसीब नहीं हो रहे थे। िजिससे वे भटकते नजर आए। ऐसे समय में ऑटो चालको ंने जमकर मुनाफाखोरी की।
सख्त सुरक्षा पहरे में रहेंगी ईव्हीएम-
सभीमतदान केंद्रो से ईव्हीएम लौटने के बाद उन्हें स्ट्रांग रुम में सील कर दिया गया है। कक्ष के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। जिससे किसी भी प्रकार की गडबडी की कोई आशंका न रहे। इसके अलावा सुरक्षा बलों की टीमों को चौबीसों घंटे तैनात किया गया है। वहीं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मतगणना तक डटे रहेंगे।
अब 17 को आएंगे परिणाम-
आज हुए जबलपुर नगर निगम सहित पनागर, सिहोरा, बरेला और भेडाघाट के चुनाव परिणाम 17 जुलाई रविवार को घोषित किए जाएंगे। वहीं दूसरे चरण में शहपुरा , मझौली कंटगी और पाटन के मतदान 13 जुलाई बुधवार को होंगे और परिणाम 18 जुलाई सोमवार को आएंगे।
Created On :   6 July 2022 10:14 PM IST