वाघमारे ने कहा - मैने कांग्रेस को दिया वचन निभाया

Waghmare said - I kept the promise given to Congress
वाघमारे ने कहा - मैने कांग्रेस को दिया वचन निभाया
भंडारा वाघमारे ने कहा - मैने कांग्रेस को दिया वचन निभाया

डिजिटल डेस्क, भंडारा। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ने 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया है। इस निर्णय का स्वागत करते हैं। एनसीपी व बीजेपी के गठबंधन से हम सहमत नहीं थे। जिस तुमसर - मोहाडी के विधायक के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट है उनका साथ नहीं देना था। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहन पंचभाई ने तुमसर के पंचायत समिति चुनाव में सभापति पद के लिए कांग्रेस का समर्थन देकर जिला परिषद में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष चुनाव के लिए समर्थन मांगा था। उन्होंने तुमसर पंचायत समिति में हमारा साथ दिया। इसलिए जिप चुनाव में मैंने साथ देकर अपना वचन निभाया। ऊर्जामंत्री बावनकुले ने मुझ पर लगाए हुए आरोप बेबुनियाद हैं। किसी भी मंच पर डिबेट के लिए तैयार है। यह जानकारी भाजपा के निष्कासित पूर्व विधायक चरण वाघमारे ने दी। वह जिप उपाध्यक्ष संदीप ताले के कक्ष में मंगलवार को आयोजित पत्र-परिषद में बोल रहे थे। 

वाघमारे ने आगे कहा कि संदीप ताले मेरे गुट का है इसलिए उसे दो बार सदस्य होकर भी गटनेता नहीं बनाया गया। गटनेता विनोद बांते को बनाया गया। इसलिए पहले दिन 9 मई तक भाजपा किसी को भी समर्थन नहीं देगी यह वरिष्ठों के साथ निर्णय हुआ था। लेकिन दूसरे दिन फिर से राकांपा के साथ गठबंधन के लिए दबाव बनाया गया। गटनेता बांते ने मुझ पर दबाव बनाया। हमारी झूठी शिकायत दी। वाघमारे ने आरोप लगाया कि बावनकुले ने अपना राजकीय स्वार्थ देखते हुए मुझे निष्कासित किया। वह नहीं चाहते थे कि फुके नागपुर में उनकी जगह लें। इसलिए फुके को भंडारा जिले में लाया गया। वाघमारे ने कहा कि एनसीपी के साथ दोस्ती निभानी है तो वह ईडी को कहकर जेल में बंद राकांपा नेता नबाव मलिक तथा अनिल देशमुख को छुड़ाएं। भाजपा लिमिटेड लोगों की कंपनी बन गई है। आगे भाजपा के बुरे दिन आएंगे।  

प्रफुल पटेल ने फोन किया पर संपर्क किया पर स्थिर रहा : वाघमारे

वाघमारे ने कहा कि राकांपा नेता तथा सांसद प्रफुल पटेल ने जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के गठबंधन में फोन कर साथ देने को कहा। मुझ पर विश्वास रखकर साथ देने को कहा गया लेकिन मैंने उनका साथ नहीं दिया।

Created On :   12 May 2022 5:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story