- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- 18 महीनों से बंद पड़ी है जलापूर्ति...
18 महीनों से बंद पड़ी है जलापूर्ति योजना, ग्रामीण दूसरे गांवों से ला रहे पानी
डिजिटल डेस्क, गोंदिया, विवेक हरीणखेड़े। तहसील के पांच हजार जनसंख्या वाले ग्राम दासगांव खुर्द में पिछले 18 महीनों से जलापूर्ति योजना बंद पड़ी हुई है, जिसकी वजह से गांव में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। लोग पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैंं। इतना ही नहीं अधिकांश लोग तो अन्य गांवों से पानी लाकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं और कुछ लोग हैंडपंप का सहारा ले रहे हैं। हैंडपंप का पानी भी मटमैला होने से गांव में बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है। वहीं सुबह के समय लोग खेतों के कुओं व बोरवेल से पानी लाते नजर आ रहे हैंं। वहीं, प्रशासन का कहना है कि जलापूर्ति योजना की मोटर तो दुरुस्त कर दी गई है, लेकिन बिजली बिल नहीं भरने के कारण महावितरण द्वारा जलापूर्ति योजना का बिजली कनेक्शन ही काट दिया गया है। बता दें, कि इस भीषण गर्मी में ग्रामीण पानी के लिए बेहाल हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 18 माह से जलापूर्ति योजना बंद पड़ी हुई है। इस बारे में ग्राम पंचायत के अधिकारियों से पूछा जाता है तो मोटर जली होने और उसे दुरुस्ती के लिए भेजने की बात कही जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत की ओर से ग्रीष्मकाल के पूर्व पानी का नियोजन नहीं किया गया। इस कारण ग्रामीणों को पेयजल के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। 18 माह से जलापूर्ति योजना बंद होने के बावजूद उसे शुरू नहीं किया गया है, जिससे नागरिकों में ग्राम पंचायत प्रशासन के प्रति रोष पनप रहा है।
दुरुस्त की गई मोटर
वाई.सी. पटले, ग्राम विकास अधिकारी, दासगांव के मुताबिक जलापूर्ति योजना की मोटर दुरुस्त कर दी गई है लेकिन बिजली बिल नहीं भरने के चलते महावितरण की ओर से बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। बिल का भुगतान करने के बाद जलापूर्ति योजना पूर्व की तरह शुरू हो जाएगी।
4 से 8 किमी का फासला तय कर ला रहे रहे पानी
दासगांव बु. में पिछले 18 माह से जलापूर्ति योजना बंद होने से ग्रामीणों को पानी के लिए अन्य गांवों में जाना पड़ रहा है। दासगांव बु. के ग्रामीण अपने खेतों से पानी ला रहे हैं। ग्रामीणों की खेती 2 किमी दूरी पर स्थित बलमाटोला व 4 किमी की दूरी पर स्थित किन्ही गांव में है। 2 किमी दूर जाना और यानि 4 किमी और 4 किमी दूर जाना और आना यानि 8 किमी की दूरी तय कर पानी लाने को लोग मजबूर हैं। ग्रामीणों के पास दूसरा कोई विकल्प भी नहीं है।
Created On :   12 May 2022 5:06 PM IST