हम ओबीसी आरक्षण बहाली के फैसले पर बिल्कुल भी श्रेय नहीं लेना चाहते - उद्धव

We do not want to take credit at all for the decision to restore OBC reservation: Uddhav
हम ओबीसी आरक्षण बहाली के फैसले पर बिल्कुल भी श्रेय नहीं लेना चाहते - उद्धव
कर्तव्य था हम ओबीसी आरक्षण बहाली के फैसले पर बिल्कुल भी श्रेय नहीं लेना चाहते - उद्धव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व मुख्यमंत्री तथा शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से ओबीसी आरक्षण के लिए अनुमति देने पर राहत व्यक्त की है। उद्धव ने कहा कि हम ओबीसी आरक्षण बहाली के फैसले पर बिल्कुल भी श्रेय नहीं लेना चाहते, क्योंकि समाज की भलाई के लिए काम करना किसी भी सरकार का कर्तव्य होता है। उद्धव ने कहा कि मैं अब मुख्यमंत्री नहीं हूं। मगर महाविकास आघाड़ी सरकार ने सर्वसहमति से जो कदम उठाए थे। उसको सफलता मिली है। मेरे लिए इससे बड़ी संतुष्टि और कुछ नहीं हो सकती। दूसरी ओर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं वही लोग कुछ दिन पहले तक बांठिया आयोग की आलोचना कर रहे थे। शिंदे ने कहा कि हमें ओबीसी आरक्षण बहाली के लिए कोई श्रेय नहीं लेना है। मैं समझता हूं कि हम लोगों ने मिलकर जो प्रयास किया है उसको सफलता मिली है। आरक्षण की बहाली ओबीसी समाज की जीत है। 
 

Created On :   20 July 2022 10:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story