- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आईपीएल में हैदराबाद व बैंगलुरु की...
आईपीएल में हैदराबाद व बैंगलुरु की हार-जीत पर लगा रहे थे दाँव
मोबाइल पर सट्टा खिलाते पुलिस ने दो सटोरियों को दबोचा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । आईपीएल टी-20 क्रिकेट सीजन में हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेले गये मैच के दौरान हार-जीत का दाँव लगाते हुए गढ़ा पुलिस ने दो सटोरियों को पकड़ा है। पकड़े गये सटोरिए मोबाइल पर खाई व लगाईबाजी कर रहे थे। पुलिस ने उनके पास से सट्टे का हिसाब-किताब व 16 सौ रुपये नकदी जब्त कर मामला दर्ज किया है। इस संबंध में टीआई राकेश तिवारी ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि लडिय़ा मोहल्ला में आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाया जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी की और मुखबिर की सूचना के आधार पर अफसर खान निवासी लडिय़ा मोहल्ला व अहफाज अली निवासी मुजावर मोहल्ला को पकड़ा। उनके पास से हैदराबाद और बैंगलुरु के बीच चल रहे मैच में सट्टा लिखा हुआ कागज बरामद हुआ, दोनों मोबाइल पर सट्टा खिला रहे थे। तलाशी लेने पर उनके पास से 16 सौ रुपये नकदी व मोबाइल जब्त किया गया। पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ किए जाने पर दोनों ने मुजावर मोहल्ला निवासी एजाज कादरी के कहने पर सट्टा लिखना बताया। इसके लिए उन्हें एजाज सौ-सौ रुपये प्रति मैच का मेहनताना देता था, जिसके बाद पुलिस एजाज कादरी की तलाश में जुटी है।
Created On :   16 April 2021 2:06 PM IST