ये कैसा अभियान, मैदानी अमले को पता नहीं कौन बनाएगा आयुष्मान कार्ड

What kind of campaign is this, the field staff does not know who will make Ayushman card
ये कैसा अभियान, मैदानी अमले को पता नहीं कौन बनाएगा आयुष्मान कार्ड
शहडोल ये कैसा अभियान, मैदानी अमले को पता नहीं कौन बनाएगा आयुष्मान कार्ड

डिजिटल डेस्क, शहडोल । आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए इस समय जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए जिले भर में नोडल अधिकारी बनाए गए हैं, जो गांव-गांव घूमकर प्रगति का निरीक्षण कर रहे हैं, लेकिन मैदानी अमले को इसके बारे में पता ही नहीं हैं। सोमवार को जिले के बुढ़ार जनपद में ऐसा ही मामला सामने आया है। 
    बुढ़ार जनपद के टेंघा गांव में ग्राम रोजगार सहायक से जब आयुष्मान कार्ड के बारे में संबंधित नोडल अधिकारी ने पूछा तो उन्होंने कहा कि हमें जानकारी तो नोडल अधिकारी ही देंगे। रोजगार सहायक ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि गांव में जो भी नोडल अधिकारी आएगा, वह आयुष्मान कार्ड से संबंधित सभी जानकारी देगा। इसके लिए आईडी और पासवर्ड भी वहीं से मिलेगा। जबकि ग्रामीण इलाकों में पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों को अपनी आईडी से ही आयुष्मान कार्ड बनवाने का काम करना है। 
आज से लगेंगे कैंप 
जिले में अब तक ५४ फीसदी लोगों के ही आयुष्मान कार्ड बने हैं। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में कुल ७ लाख ९८ हजार १८ लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। ७ फरवरी की स्थिति में ४ लाख ३४ हजार ५३१ लोगों के कार्ड ही जनरेट हो सके हैं। पिछले २४ घंटे में मात्र ५८ लोगों को कार्ड जनरेट हुए हैं। अभी भी करीब साढ़े ३ लाख से अधिक लोगों के कार्ड बनने शेष हैं। कलेक्टर वंदना वैद्य की उपस्थिति में सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में उचित मूल्य दुकानों के जांच के लिए नियुक्त समस्त नोडल ऑफिसर की बैठक हुई। कलेक्टर ने सभी एसडीएम एवं सीईओ जनपद पंचायतों को निर्देशित किया कि सभी ग्रामों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाए जाएं। इसके लिए सोमवार शाम से ही मुनादी कराके हितग्राहियों को सूचित कराएंं। बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि आयुष्मान कार्ड बनाने वाले हितग्राहियों को कैंप स्थल की पूर्व से सूचना होनी चाहिए। इस कार्य में सचिव, जीआरएस, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता सभी की ड्यूटी लगाई जाए। जो हितग्राही आयुष्मान कार्ड बनाने से वंचित रह गए हैं, डोर-टू-डोर सर्वे कर उनको कैंप तक लाएं तथा आयुष्मान कार्ड बनवाएं। आयुष्मान कार्ड कैंप का निरीक्षण मंगलवार से सभी जिला स्तरीय नोडल अधिकारी करेंगे।

Created On :   8 Feb 2022 1:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story