दिन दहाड़े महिला की हत्या, जेवरात लेकर भागे- गिरफ्त में 3 संदिग्ध

Woman murdered in broad daylight, ran away with jewelry - 3 suspects in custody
दिन दहाड़े महिला की हत्या, जेवरात लेकर भागे- गिरफ्त में 3 संदिग्ध
खामगांव दिन दहाड़े महिला की हत्या, जेवरात लेकर भागे- गिरफ्त में 3 संदिग्ध

डिजिटल डेस्क, खामगांव. एक 65 वर्षीय महिला को घर में अकेला देख अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर गला घोटकर हत्या कर सोने, चांदी के जेवरात तथा घर रकम उठा ली। चोरी करने की वारदात 20 अगस्त को तहसील के उमरा लासुरा में हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घर के सभी सदस्य खेत में काम के लिए गए थे, कमलाबाई जनार्दन सोनोने (65) यह घर में अकेली थी। इस मौके का लाभ उठाते अज्ञात चोरों ने घर में प्रवेश कर कमलाबाई का गला घोटकर उनकी हत्या कि, चोरो ने कमलाबाई के गले की सोने की छह ग्राम की पोथ, 4  ग्राम के कर्णफुले, हाथ के चांदी के जेवर, नकद नौ हजार कुल 62 हजार 220 रू का माल चोरी किया। यह घटना रात को उजागर हुई, घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया। पुलिस ने तेज गति से जांच कर तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। इस मामले में मृतक के पति जनार्दन रामचंद्र सोनोने के शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया हैं।

Created On :   22 Aug 2022 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story