रेलवे स्टेशन से महिला यात्री का चोरी किया पर्स, 3 घंटे बाद जीआरपी ने पकड़ा

Woman passengers purse stolen from railway station, caught by GRP after 3 hours
रेलवे स्टेशन से महिला यात्री का चोरी किया पर्स, 3 घंटे बाद जीआरपी ने पकड़ा
सतना रेलवे स्टेशन से महिला यात्री का चोरी किया पर्स, 3 घंटे बाद जीआरपी ने पकड़ा

डिजिटल डेस्क,सतना। रेलवे स्टेशन से एक बदमाश महिला यात्री का पर्स लेकर चम्पत हो गया, जिसकी शिकायत पर जीआरपी ने अपराध दर्ज कर आरोपी को कुछ घंटों में पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि सर्किट हाउस चौक निवासी मालती आसरानी पति स्वर्गीय प्रभात कुमार 63 वर्ष, गुरूवार सुबह कामायनी एक्सप्रेस से सतना पहुंची, तब सामान ज्यादा होने के कारण अपना पर्स बगल में खड़े एक युवक को पकड़ा कर दूसरा बैग उतारने लगी, लेकिन जब कुछ देर बाद उन्होंने पर्स लेने के लिए युवक को आवाज लगाई तो उसका कुछ पता नहीं था। कुछ देर तक प्लेटफार्म पर तलाश करने के बाद पीडि़ता ने जीआरपी चौकी में सूचना दी, तो पुलिस ने धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

अंधेरी पुलिया के पास मिला बदमाश

जीआरपी ने फौरन तलाश शुरू करते हुए रेलवे स्टेशन से लेकर पार्किंग, ऑटो स्टैंड, रेलवे कॉलोनी और अंधेरी पुलिया की तरफ टीमों को दौड़ा दिया। लगभग 3 घंटे की खोजबीन के बाद अंधेरी पुलिया के पास एक संदिग्ध युवक दिखा, जो पुलिसकर्मियों को देखकर भागने लगा, जिस पर उसे खदेड़कर पकड़ लिया गया और उसके सामान की तलाशी ली गई तो पर्स भी बरामद हो गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पंकज कुमार पुत्र प्रकाश कुमार 20 वर्ष, निवासी हुसैनाबाद-झारखंड, बताया है। उक्त पर्स में स्मार्ट फोन, कपड़े, दवाइयां, 12 सौ रुपए नकदी समेत कुछ जरूरी सामान रखा था, जिसकी कुल कीमत 25 हजार रुपए थी। आरोपी के कब्जे से पूरा सामान भी मिल गया है।
 

Created On :   22 July 2022 9:55 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story