- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- खामगाँव
- /
- महिला ने किए ठेकेदार के एक लाख पार
महिला ने किए ठेकेदार के एक लाख पार
डिजिटल डेस्क, खामगांव. बैंक ऑफ बड़ौदा के गेट से बाहर निकलते समय ठेकेदार के एक लाख रूपए चोरी होने की घटना २५ मार्च को उजागर हुई। यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। मामले में चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय निर्माण ठेकेदार राजकिरण प्रकाश टिकार (२५) निवासी बोरीअडगांव ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि २४ मार्च को मजदूरों को पैसे देने के लिए बैंक आॅफ बड़ौदा से एक लाख रूपए निकाल कर दोस्त के साथ बैंक के गेट से बाहर आए। उसके बाद पंचायत समिति में जाने के बाद बैग खोलकर देखा तो उसमें पैसे नहीं थे। इस पर उन्होंने तुरंत बैंक में पहुंचकर घटना की जानकारी बैंक मैनेजर को बताई। इस पर बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांचने पर एक महिला बैग से पैसे निकालती नजर आ रही है। इस मामले में टिकार ने दी शिकायत पर उक्त अज्ञात महिला के खिलाफ धारा ३७९ भादंवि के अनुसार अपराध दर्ज किया है।
Created On :   28 March 2022 5:28 PM IST