युवक ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

Young man committed suicide by hanging
युवक ने की फांसी लगाकर आत्महत्या
खामगांव युवक ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

डिजिटल डेस्क, खामगांव | एक ३३ वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने कि घटना स्थानीय रावण टेकडी परिसर में बुधवार को शाम के समय घटी। मामले में पुलिस ने मर्ग दाखिल किया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय रावणटेकडी परिसर निवासी गोपाल रामकृष्ण इंगले (३३) ने बुधवार दि १६ नवम्बर को रहते घर में छत को रस्सी बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या की। यह घटना कुछ समय बाद उजागर हुई, इस मामले में पुलिस ने मर्ग दाखिल किया हैं। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल  सका। आगे की जंाच पुलिस कर रही हैं।

Created On :   18 Nov 2022 5:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story