- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Young man died by drowning, dead body found after rescue
दैनिक भास्कर हिंदी: खंदारी जलाशय घूमने गया युवक कुंड में डूबा, रेस्क्यू अभियान चलाकर निकाला शव

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। ठक्करग्राम क्षेत्र में रहने वाले 5 युवक बाइक से खंदारी जलाशय घूमने के लिए गये थे। वहां पर 21 वर्षीय रेहान समीप स्थित कुंड में नहाने गया और कुंड में डूब गया। उसे कुंड में डूबता देख साथियों ने मदद की गुहार लगाई उसके बाद वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। युवक के कुंड में डूबने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाकर कुंड से युवक का शव खोजकर बाहर निकाला गया। सूत्रों के अनुसार ठक्करग्राम निवासी मोहम्मद रेहान अपने दोस्तों मसलूफ, मोनू, हमीर व मुजाहिद के साथ जो कि आपस में रिश्तेदार भी बताए जा रहे हैं के साथ बाइकों पर सवार होकर दोपहर पौने दो बजे के करीब घर से खंदारी जलाशय घूमने की बात कहकर निकले थे। वहाँ पर शाम साढ़े 4 बजे के करीब रेहान ने अपने साथियों से कहा कि उसके कपड़े देखना और वह समीप ही बने कुंड में स्नान करने उतरा था। देखते ही देखते वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा, उसने मदद की गुहार लगाई तो उसके साथियों ने शोर मचाकर वहाँ मौजूद लोगों से मदद माँगी, लेकिन तब तक रेहान गहराई में डूब गया। इस घटना की जानकारी लगने पर क्षेत्रीय लोग व ग्रामीणों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर कुंड में रेहान की तलाश कर उसे बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव बरामद कर मर्ग कायम कर पीएम के लिए मेडिकल रवाना किया।
घटना की सूचना से मचा हड़कम्प
युवक के कुंड में डूबने की सूचना से ठक्करग्राम क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सूचना पाकर हामिद मंसूरी, अशरफ मंसूरी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग घटनास्थल पर पहुँचे और पुलिस अधिकारियों से चर्चा की। इसके बाद होमगार्ड के गोताखोरों को सूचना दी गयी। वहीं गोताखोरों के आने के पहले गाँव के नीलू यादव अपने कुछ साथियों के साथ कुंड में उतरे और रेहान के शव को बाहर निकाला।
प्रतिबंध के बाद भी लग रही भीड़
खंदारी जलाशय में जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है वहाँ पर लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है, लेकिन बारिश के कारण वहाँ पर जलाशय के पास झरना बह रहा है, उसे देखने के लिए सैलानियों की भीड़ सुबह से जमा हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि रोजाना हजारों की भीड़ वहाँ पहुँच रही है और शाम ढलते ही सेना व पुलिस द्वारा लोगों को यह बताकर वहाँ से हटाया जाता है कि शाम होते ही तेंदुआ वहाँ पर पानी पीने के लिए आता है।
डुमना नेचर पार्क से पहुँचे कुंड
हादसे का शिकार हुए रेहान के साथियों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग डुमना नेचर पार्क गये थे। वहाँ से अंदर वाले रास्ते से खंदारी जलाशय पहुँचे थे। वहाँ पर झरने में पानी कम होने के कारण रेहान समीप ही बने कुंड में नहाने के लिए गया था। हादसे के बाद उसके सभी साथी बेसुध हो गये और रेहान के परिवार का माहौल गमगीन हो गया।
काफी गहरा है कुंड
खंदारी जलाशय के पास बने कुंड में झरने का पानी जमा होता है, वह काफी गहरा है। युवक को यह अंदाजा नहीं था कि कुंड कितना गहरा है और वह डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी। -उमेश गुल्हानी, एसआई
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: खेत में बने गड्ढे में डूबने से बालिका की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत -टैंक में डूबने से एक किशोरी की जान गई
दैनिक भास्कर हिंदी: डेम में नहाने गए 4 बच्चों की डूबने से मौत, एक की हालत गंभीर
दैनिक भास्कर हिंदी: भिवकुंड में डूबने से नागपुर के दो बीमा एजेंट की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: निर्माणाधीन कुआं में नहाने के दौरान डूबने से पांचवी कक्षा के छात्र की मौत, एक गंभीर