युवक को रस्सी से बाँधकर पीटा, फिर घसीटकर रोड पर छोड़ा 

Young man tied with a rope and beaten, then dragged left on the road
युवक को रस्सी से बाँधकर पीटा, फिर घसीटकर रोड पर छोड़ा 
युवक को रस्सी से बाँधकर पीटा, फिर घसीटकर रोड पर छोड़ा 

डिजिटल डेस्क जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र के रक्षा नगर में  सुबह तीन आरोपी फिल्मी स्टाइल में 24 वर्षीय युवक को जबरन घर से उठाकर ले गए और अपने घर ले जाकर रस्सी से बाँध दिया। आरोपियों ने वहाँ उसकी जी भरकर पिटाई की। इस पर भी मन नहीं भरा तो उसे घसीटकर सड़क पर ले लाए और लोगों के सामने दादागिरी दिखाते हुए युवक को जख्मी हालत में छोड़कर वे फरार हो गए। घायल युवक अतुल सोनी ने मंगलवार की शाम रांझी थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज करायी। अतुल ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब 7 बजे वह घर पर सो रहा था तभी रज्जन यादव, गोलू यादव एवं पप्पू यादव जबरदस्ती उसके घर में घुस आये और  गाली-गलौज करते हुए आरोप लगाने लगे कि तुमने पत्थर चलाए हैं। सफाई देने पर भी वे नहीं माने और उसे पकड़कर अपने घर ले गये। तीनों ने उसे रस्सी से बाँधकर डण्डे से बुरी तरह पीटा, जिससे उसके हाथ, सिर, पीठ, चेहरे, कमर में गहरी चोटें आ गईं। इसके बाद आरोपियों ने उसे घसीटते हुये रोड पर लाकर छोड़ दिया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 
चाकू से हमला
 एक अन्य मामले में बड़ा पत्थर निवासी रोहित माँझी 19 वर्षीय ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मंगलवार की दोपहर 2 बजे वह खेरमाई मंदिर के पास वह खड़ा हुआ था, तभी रज्जन यादव, पंकज यादव एवं दीपक वहाँ  आये और एक िदन पूर्व हुए विवाद को लेकर गाली-गलौज करने लगे। इस बीच रज्जन ने उस पर चाकू से हमला कर सिर व दोनों हाथों में चोटें पहुँचा दीं। इस दौरान दादी धनी बाई बीच-बचाव करने आयीं तो आरोपियों ने उन्हें भी धक्का देकर गिरा दिया। 

Created On :   30 Oct 2019 6:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story