- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Young man tied with a rope and beaten, then dragged left on the road
दैनिक भास्कर हिंदी: युवक को रस्सी से बाँधकर पीटा, फिर घसीटकर रोड पर छोड़ा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र के रक्षा नगर में सुबह तीन आरोपी फिल्मी स्टाइल में 24 वर्षीय युवक को जबरन घर से उठाकर ले गए और अपने घर ले जाकर रस्सी से बाँध दिया। आरोपियों ने वहाँ उसकी जी भरकर पिटाई की। इस पर भी मन नहीं भरा तो उसे घसीटकर सड़क पर ले लाए और लोगों के सामने दादागिरी दिखाते हुए युवक को जख्मी हालत में छोड़कर वे फरार हो गए। घायल युवक अतुल सोनी ने मंगलवार की शाम रांझी थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज करायी। अतुल ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब 7 बजे वह घर पर सो रहा था तभी रज्जन यादव, गोलू यादव एवं पप्पू यादव जबरदस्ती उसके घर में घुस आये और गाली-गलौज करते हुए आरोप लगाने लगे कि तुमने पत्थर चलाए हैं। सफाई देने पर भी वे नहीं माने और उसे पकड़कर अपने घर ले गये। तीनों ने उसे रस्सी से बाँधकर डण्डे से बुरी तरह पीटा, जिससे उसके हाथ, सिर, पीठ, चेहरे, कमर में गहरी चोटें आ गईं। इसके बाद आरोपियों ने उसे घसीटते हुये रोड पर लाकर छोड़ दिया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
चाकू से हमला
एक अन्य मामले में बड़ा पत्थर निवासी रोहित माँझी 19 वर्षीय ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मंगलवार की दोपहर 2 बजे वह खेरमाई मंदिर के पास वह खड़ा हुआ था, तभी रज्जन यादव, पंकज यादव एवं दीपक वहाँ आये और एक िदन पूर्व हुए विवाद को लेकर गाली-गलौज करने लगे। इस बीच रज्जन ने उस पर चाकू से हमला कर सिर व दोनों हाथों में चोटें पहुँचा दीं। इस दौरान दादी धनी बाई बीच-बचाव करने आयीं तो आरोपियों ने उन्हें भी धक्का देकर गिरा दिया।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: तीन प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग का छापा - जबलपुर से आई टीम कर रही जांच
दैनिक भास्कर हिंदी: सुरक्षा में नवयुगल को भेजो मुम्बई - दंपत्ति की याचिका पर हाईकोर्ट का जबलपुर एसपी को सशर्त निर्देश
दैनिक भास्कर हिंदी: फुटबॉल अंडर 19 मेंं जबलपुर व भोपाल बने स्टेट चैंपियन, बैडमिंंटन में इंदौर
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर व नर्मदापुरम बालिका फुटबॉल का फाइनल मुकाबला आज
दैनिक भास्कर हिंदी: स्टेट बार काउंसिल चुनाव में सबसे ज्यादा 38 दावेदार जबलपुर के