युवक को पाइप से पीटकर किया घायल

Young man was injured by beating him with a pipe
युवक को पाइप से पीटकर किया घायल
खामगांव युवक को पाइप से पीटकर किया घायल

डिजिटल डेस्क, खामगांव. पुराने कारण पर से विवाद करते एक युवक को पाइप से मारपीट कर घायल करने की घटना स्थानीय रावण टेकडी परिसर में २२ अगस्त की रात घटी। मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय रावण टेकडी परिसर के घरकुल में रहने वाले रोहण देवीदास घोडाम(२१) इस युवक का गोपाल नगर परिसर निवासी गोपाल काडे के साथ कुछ दिनों पहले विवाद हुआ था। उस विवाद को लेकर २२ अगस्त की रात गोपाल गाडे, गौरव गुलखेडे, मयुर गुलखेडे एवं स्वप्नील डाहे सभी निवासी गोपाल नगर ने मिलकर रोहण घोडाम को मारपीट की एवं मयूर गुलखेडे ने स्टील के पाईप से मारपीट कर घायल करते जान से मारने की धमकी दी। मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने उपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ धारा ३२४, ३२३, ५०४, ३४ तहत अपराध दर्ज किया हैं। आगे की जांच पुहेकां प्रकाश वसतकार कर रहे हैं।

Created On :   24 Aug 2022 6:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story