- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- खामगाँव
- /
- फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या,...
फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या, मामले की जांच शुरु
By - Bhaskar Hindi |26 Sept 2022 12:54 PM IST
खामगांव फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या, मामले की जांच शुरु
डिजिटल डेस्क, खामगांव | फांसी लगाकार तहसील के धापटी शिवार में एक व्यक्ति ने आत्महत्या करने की घटना शुक्रवार को उजागर हुई हैं, मामले में पुलिस ने मर्ग दाखिल किया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहन नथुजी सोलंके (५५) निवासी गोंधनापुर ने दि २४ सितम्बर को सुबह सात बजे दौरान धापटी शिवार में होनेवाले निम के पेड को फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना घटी। कुछ समय बात यह घटना उजागर हुई, इस मामले में पिं राजा पुलिस ने धारा १७४ जा फौ तहत मर्ग दाखिल किया हैं, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका, आगे की जांच पुलिस कर रही हैं।
Created On :   26 Sept 2022 6:23 PM IST
Next Story