करंट लगने से युवक की मौत

Youth dies due to electrocution Mutwakala under Panna Kotwali
करंट लगने से युवक की मौत
पन्ना करंट लगने से युवक की मौत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना कोतवाली अंतर्गत आने वाले ग्राम मुटवाकला में बीती रात खेत की सिंचाई के समय एक युवक करंट की चपेट में आ गया। जिसे आनन-फानन में परिवार के सदस्यों एवं ग्रामीणों द्वारा जिला चिकित्सालय पन्ना लाया गया। जहां रात लगभग 10 बजे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मुटवाकला निवासी जगत सिंह पिता स्वर्गीय प्राण सिंह उम्र 30 वर्ष खेत में सिंचाई के लिए बिछाए गए विद्युत तारों की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो गया। परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में युवक को जिला चिकित्सालय पन्ना में लाया गया। जहां रात लगभग 10 बजे डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया आज 7 फरवरी 2022 को जिला चिकित्सालय के पीएम हाउस में पीएम उपरांत मृतक का शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। इस हादसे से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम का माहौल है। 
 

Created On :   8 Feb 2022 11:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story