- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सडक मार्ग में अचेत अवस्था में मिला...
सडक मार्ग में अचेत अवस्था में मिला युवक, उपचार के लिए ले जाते समय हुई मौत
डिजिटल डेस्क,पहाडीखेरा। नागौद-कांलिजर स्टेट हाईवे मार्ग स्थित बरहौं मोड स्थित सडक में अचेत अवस्था में पाए गए एक युवक की जिला अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। मृतक शुभांशु पाण्डेय उर्फ छोटू पिता जीतेन्द्र पाण्डेय उर्फ भोले उम्र २१ वर्ष निवासी ग्राम पहाडीखेरा का रहने वाला है। पुलिस युवक की मौत की वजह अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर मारने की वजह से कह रही है। वहीं युवक के परिजनों द्वारा हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की है। घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि चौकी प्रभारी पहाडीखेरा को सूचना मिली कि १४-१५ फरवरी की रात्रि ०२ बजे सूचना प्राप्त हुई कि पहाडीखेरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत नागौद-कांलिजर स्टेट हाईवे मार्ग स्थित बरहौं मोड की सडक पर कोई व्यक्ति पडा हुआ है। सूचना प्राप्त होने पर चौकी प्रभारी पहाडीखेरा गिरिजाशंकर वाजपेयी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे जहां पर उन्होंने पाया कि अचेत अवस्था में पडा युवक जीवित है तथा उसकी सांसे चल रहीं हैं। जिस पर उनके द्वारा युवक को जिला अस्पताल पहुंचाने के लिए तत्काल ही डायल १०० को बुलाया गया। घटना स्थल पहुंची डायल १०० टीम द्वारा युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया जा रहा था किंतु रास्ते में ही सारंगपुर के पास उसकी मौत हो गई। चौकी प्रभारी ने घटना को लेकर बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम जिला चिकित्सालय पन्ना में करवाये जाने के उपरांत उसके परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए शव को सौंप दिया गया है। चौकी प्रभारी श्री वाजपेयी ने बताया कि घटना स्थल पर हत्या से संबधित कोई भी साक्ष्य नहीं पाए गए हैं प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध नहीं हैं यह केवल एक सडक र्दुघटना है क्योंकि मेरी डॉक्टर से बात हुई है जिस पर उन्होंने कहा कि मृतक के शरीर में किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं हैं जिससे यह हत्या नहीं हो सकती। वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि रात्रि करीब ०१ बजे किसी अंजान व्यक्ति का फोन आने पर शुभांशु बिना बताए घर से निकला था और रात्रि ०२ बजे पुलिस द्वारा जानकारी प्राप्त हुई कि शुभांशु अचेत अवस्था में सडक मार्ग पर पडा है। जिस पर परिजनों द्वारा मौके पर जाकर देखा गया तो गर्दन के दोनों तरफ नाखून के निशान हैं और मलद्वार में किसी धारदार हथियार से वार किया गया है जहां से भारी मात्रा में रक्त स्त्राव हो रहा था। वहीं उसका एक पैर घुटने के ऊपर से टूटा हुआ है। परिजनों का कहना है कि यदि मार्ग पर किसी वाहन की चपेट में मृतक शुभांशु आया होता तो शरीर पर घातक चोट के निशान होते। इन परिस्थितियों में परिजनेां द्वारा हत्या की आशंका जताई गई है।
Created On :   16 Feb 2022 11:45 AM IST