- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- खामगाँव
- /
- ससुराल पहुंचे युवक की जहरीली दवा...
ससुराल पहुंचे युवक की जहरीली दवा पीने से मौत
डिजिटल डेस्क, खामगांव. पत्नी के साथ विवाद होने पर भी ससुराल चांदमारी यहां आए युवक की संदेहस्पद मौत होने कि घटना मंगलवार को उजागर हुई। उक्त युवक की मौत जहरीली दवा पीने से होने का सामने आया हैं, तो उसे जहरीली दवा ससुराल के लोगो ने पिलाने का आरोप युवक के रिश्तेदारों ने लगाया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चिखली तहसील के सावरगांव डुकरे निवासी प्रेम राजु नाटेकर (२५) का विगत माह से पत्नी के साथ विवाद चल रहा था। यह मामला खामगांव यहां के महिला शिकायत निवारण केंद्र यहा चल रहा हैं, इस बीच दि ७ अप्रैल को इस मामले की तारीख होनेे से प्रेम नाटेकर यह खामगांव अाया था। तारीख खत्म होने के बाद ससुराल के लोगो ने उसे चांदमारी यहां अपने घर लेकर गए थें, रात के दौरान अचानक उसे विषबाधा होकर उसकी हालत खराब हुई, उसे यहांके सामान्य अस्पताल में दाखिल किया गया था, लेकिन हालत गंभीर होने से उसे अकोला रेफर किया गया था, इस बीच अकोला यहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई। उक्त युवक को ससुराल के लोगो ने ही जहरीली दवा पिलाने का आरोप उक्त युवक के रिश्तेदारों ने किया हैं, आगे की जांच पुलिस कर रही हैं।
Created On : 14 April 2022 1:04 PM