निधि राष्ट्रीय प्रेरणा अवार्ड से सम्मानित, पूर्व में भी कई अवार्ड से किया जा चुका है सम्मानित

निधि राष्ट्रीय प्रेरणा अवार्ड से सम्मानित, पूर्व में भी कई अवार्ड से किया जा चुका है सम्मानित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के गुनौर विधानसभा अंतर्गत आने वाले ककरहटी नगर की एक मध्यम वर्गीय परिवार की बेटी निधि पिता दिनेश कुमार दानी महाराज को दिनांक २० जुलाई को एक बार फिर से राष्ट्रीय प्रेरणा अवार्ड २०२३ से सम्मानित किया गया। यह पहली बार नहीं बल्कि निधि को कई बार अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं। उन्हें महाराजा छत्रशाल बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय में भी मध्य प्रदेश के राज्यपाल द्वारा भी सम्मानित किया गया था। २० वर्ष की कम उम्र में उन्हें अब तक १७ अवार्ड मिल चुके हैं। निधि ने अपनी प्रांरभिक शिक्षा गांव से ही शासकीय कन्या हाईस्कूल से पूरी की और हायर सेकेण्डरी शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय ककरहटी, स्नातक शासकीय छत्रशाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना से पूरी की है। निधि समाजसेवा में ही अपना भविष्य खोजती है वह कहती है उठो जागो देश की बेटियों, हम लडकी ही सही लेकिन हम युवा देश की ताकत है। निधि को राष्ट्रीय प्रेरणा अवार्ड मिलने पर उनके माता-पिता, गुरूजनों व इष्टमित्रों से बधाई पे्रषित की है।

Created On :   26 July 2023 11:28 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story