- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कुयें में गिरा चीतल, वन अमले ने...
Panna News: कुयें में गिरा चीतल, वन अमले ने किया रेस्क्यू

- शाहनगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत देवरी
- कुयें में गिरा चीतल, वन अमले ने किया रेस्क्यू
Panna News: शाहनगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत देवरी हार के झबरहा के खेतों में बने एक कुयें में ३० अप्रैल को दोपहर के समय एक डेढ माह का स्वस्थ्य चीतल कुयें में गिर गया। गनीमत रही कि कुएं में ज्यादा पानी नहीं था जिससे गिरते ही चीतल तलहटी मे खङा हो गया। घटना की जानकारी खेतों में किसानों ने शाहनगर के वन अमले को दी। जहां मौके पर पहूंचकर ग्रामीणों के सहयोग से वन विभाग शाहनगर की टीम में अनिल पटेल बीटगार्ङ कुनिंया, ओमप्रकाश द्विवेदी बीट गार्ङ शाहनगर, विनोद वर्मा ताला रामप्रसाद पटेल परिक्षेत्र सहायक मरहा, राम सरोवर पाण्डेय परिक्षेत्र सहायक शाहनगर ने रेस्क्यू करके कुएं से बाहर सुरक्षित निकाला गया। शाहनगर परिक्षेत्र सहायक रामसरोवन पाण्डेय ने बताया की जंगल से लगे राजस्व क्षेत्र में गर्मी के समय फसल कट जाने से खेत सूनसान पङे रहते हैं और लोगों का शोरगुल भी नहीं रहता। स्वछंद वातावरण में निकला चीतल शायद कुएं में गिर गया होगा।
इनका कहना है
मामले की जानकारी देवरी गांव के गुड्डु शुक्ला ने दी थी। जिस पर तत्काल टीम गठित कर डेढ साल के चीतल को सुरक्षित बीट क्रमांक १०४१ में छोड दिया गया है।
रजित द्विवेदी, वन परिक्षेत्र अधिकारी रैपुरा शाहनगर
Created On :   2 May 2025 3:13 PM IST