Panna News: यूपी से आ रहे दो शराब तस्करों को आबकारी विभाग की टीम ने पकडा, २७० क्वार्टर देशी शराब बरामद, बाइक को भी किया जप्त

यूपी से आ रहे दो शराब तस्करों को आबकारी विभाग की टीम ने पकडा, २७० क्वार्टर देशी शराब बरामद, बाइक को भी किया जप्त
  • यूपी से आ रहे दो शराब तस्करों को आबकारी विभाग की टीम ने पकडा
  • २७० क्वार्टर देशी शराब बरामद, बाइक को भी किया जप्त

Panna News: पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र से यूपी का क्षेत्र लगा हुआ है। उत्तर प्रदेश में शराब की कीमतें आपेक्षित रूप से काफी कम है जिसके चलते यूपी से शराब की तस्करी हो रही है। यूपी से हो रही शराब की तस्करी को रोकने को लेकर आबकारी विभाग की टीम बीते कुछ दिन से सक्रिय होकर सूचनाओं पर कार्यवाही कर रही है। उत्तर प्रदेश की ओर से मोटरसाइकिल में सवार होकर अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब ला रहे दो तस्करों को आबकारी विभाग की टीम द्वारा पकडकर कुल २७० पाव देशी शराब जप्त की गई। आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्यवाही के संबध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार सूचना प्राप्त हुई थी कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद के करतल गांव से खोरा की तरफ से अवैध रूप से विक्रय के लिए शराब लेकर आ रहे हैं।

मुखबिर की सूचना पर जिला आबकारी अधिकारी मुकेश कुमार मौर्य के निर्देशन में आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम सूचना की तस्दीक के लिए पहुंची और ग्राम कंजरपुरवा के पास करतल-खोरा मार्ग पर घेराबंदी की गई तो कुछ देर बाद दो संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से आते हुए दिखाई दिए जो कुछ समान रखे हुए थे जिस पर संदिग्धों को आबकारी विभाग की टीम द्वारा रोककर जांच कार्यवाही की गई। जांच कार्यवाही में आरोपीगणों नवल किशोर उर्फ कल्ला लोध पिता स्वर्गीय हनुमान प्रसाद उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम गड़ौरपुर चौकी खोरा थाना धरमपुर व विजय बहादुर सिंह उर्फ कल्लू पिता शिव प्रसाद उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम खोरा थाना धरमपुर तहसील अजयगढ जिला पन्ना के कब्जे से मस्तीह व ग्रैंड मस्ती देशी मदिरा मसाला शराब के ट्रेटा पैक कुल मात्रा ५४ लीटर कुल २७० क्वार्टर जप्त की गई। आबकारी विभाग की टीम द्वारा पकडे गए दोनों आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम धारा ३४(२) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में आबकारी महिला आरक्षक स्मिता ठाकुर, आबकारी आरक्षक सोनू कोरकू, नगर सैनिक वीरेंद्र यादव, मोतीलाल प्रजापति, फोटोलाल प्रजापति, महिला नगर सैनिक कौशल्या बाई और सुशांत सिंह शामिल रहे।

Created On :   2 May 2025 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story