- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जादू-टोना के शक में वृद्ध की धारदार...
Panna News: जादू-टोना के शक में वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या, देवेन्द्रनगर थाना के रानीगंज पुरवा में हुई वारदात, पुलिस जांच में जुटी

- जादू-टोना के शक में वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या
- देवेन्द्रनगर थाना के रानीगंज पुरवा में हुई वारदात
Panna News: देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम रानीगंजपुरवा में आज सुबह करीब ०९ बजे एक ६५ वर्षीय वृद्ध की धारदार हथियार छुरा से ताबडतोड हमला किया गया। हमले में गंभीर रूप से घायल वृद्ध मिहिलाल वर्मा पिता परम लाल वर्मा निवासी रानीगंजपुरवा की घटना स्थल पर मौत हो गई। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक सुखीलाल वर्मा पिता छुन्नू वर्मा निवासी रानीगंज पुरवा मौके से भागकर फरार हो गया। घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है मृतक वृद्ध मिहिलाल वर्मा झाडफूंक का कार्य करता था। आरोपी युवक सुखीलाल की मां काफी दिन से बीमार चल रही थी और इसी बात को लेकर उसे मृतक मिहिलाल वर्मा पर झाडफूंक से टोना-टोटका कर मां को बीमार करने का शक था और इसी के चलते आरोपी सुखीलाल नाराज था। घटनाक्रम को लेकर जो जानकारी सामने आई है।
मृतक गांव में आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम में सुबह कार्यक्रम में पहुंचकर व्यवहार देकर लौटा था और अपने घर आकर नल के पास पहुंचा ही था वहीं मोटरसाइकिल से पहुंचा आरोपी उसका इंतजार कर रहा था जैसे ही उसने मृतक को करीब पाया अचानक अपने पास रखे छुरे से ताबडतोड हमला कर दिया गया। चार से पांच बार छुरे से गर्दन व सिर पर किये गये ताबडतोड हमले से वृद्ध मिहिलाल गंभीर रूप से घायल होकर कुछ देर आगे घायल अवस्था में पड रहा तथा गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी युवक मौके से भागकर फरार हो गया। वृद्ध की हत्या की वारदात से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना देवेन्द्रनगर थाना पुलिस को दी गई जिसके बाद देवेन्द्रनगर थाना से पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। जिला मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी प्राप्त हुई जिसके बाद एफएसएल की टीम घटना से जुडे साक्ष्य एकत्रित करने के लिए मौके पर पहुंची और पुलिस टीम द्वारा घटना से जुडी जानकारियां प्राप्त की गईं तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए देवेन्द्रनगर भिजवाया गया। जहां से पोस्टमार्टम के उपरांत मृतक के शव को परिजनों को सौंपे जाने की कार्यवाही की गई। मृतक के शव को परिजनों द्वारा गांव में लाया गया और उसका अंतिम संस्कार किया गया। घटना पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आरोपी की तलाश की जा रही है।
Created On :   1 May 2025 2:42 PM IST